scorecardresearch
 

आतंकी संगठन का दावा, ISIL बहुत जल्द पाकिस्तान से खरीद सकता है परमाणु हथियार

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) न्यूक्लियर बम खरीदने के काफी करीब है. आईएस ने दावा किया कि वो पाकिस्तान से जल्द ही न्यूक्लियर बम खरीदेगा.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

आतंकी संगठन ISIS की प्रोपेगेंडा मैगजीन का दावा है कि ISIL बहुत जल्द पाकिस्तान से परमाणु हथियार खरीद सकता है. इसके बाद वह इसे अमेरिका ले जाने की योजना बना रहा है. इस बीच अमेरिका में इस आतंकी ग्रुप को सामान सप्लाई करने पर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

आईएस ने दावा किया कि वो पाकिस्तान से जल्द ही न्यूक्लियर बम खरीदेगा. आईएस ने धमकी देते हुए कहा कि वो इस बम को तस्करी के जरिए अमेरिका भेज देगा. फोटो पत्रकार जॉन कैंटली ने आईएस की मैगजीन 'दाबिक' के लेख में लिखा है, 'न्यूक्लियर बम हासिल करने को लेकर हालात बीते सालों के मुकाबले में काफी आसान है.' जॉन को इन दिनों आईएस ने बंधक बनाया हुआ है.

Advertisement

जॉन को आईएस ने दो साल पहले बंधक बना लिया था, तब से लेकर अब तक तमाम धमकी भरे संदेश आईएस जॉन के जरिए ही दिलाता है. जॉन ने अपने लेख में लिखा कि आईएस के पास बैंक में कई अरब डॉलर जमा हैं और संगठन इन रुपयों का इस्तेमाल पाकिस्तान से हम खरीदने के लिए कर रहा है.

'अमेरिका को चेतावनी'
आईएस ने लेख में ये धमकी दी, 'हम हमेशा कहते आए हैं कि अमेरिका को सबक सिखाना हमारा टारगेट है. इस्लामिक स्टेट का साम्राज्य लगातार कई देशों की सीमाओं को पार करता जा रहा है. हम जंगल की आग की तरह तेजी से फैल रहे हैं. जल्दी ही हम पश्चिमी दुनिया तक भी पहुंच जाएंगे.

Advertisement
Advertisement