'आजतक' ने एक बार फिर पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं को बेनकाब किया है. लाहौर में जाकर आजतक रिपोर्टर ने जमात-उद दावा सरगना हाफिद सईद के बेटे तलहा सईद का इंटरव्यू किया है. इंटरव्यू में ये 'आतंकजादा' बड़ी बेशर्मी से भारत को न सिर्फ अपना दुश्मन करार दे रहा है, बल्कि कश्मीर में अपने नापाक मंसूबों को जारी रखने की हिमाकत भी कर रहा है.
इतना ही नहीं तलहा सईद ने दावा किया कि पाकिस्तान भारत सरकार सही अंदाज में जवाब नहीं दे रही है. तलहा ने बड़ी बेशर्मी से आजतक के कैमरे पर कहा कि जमात-उद दावा जम्मू कश्मीर के लिए लड़ता रहेगा. सुनिए इस आतंकजादे का 'जहरीला प्लान'-