scorecardresearch
 

संयुक्त राष्ट्र पर भड़का हाफिज सईद, मुस्लि‍म देशों से कहा- भारतीय राजदूतों को भगाओ

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद कश्मीर मामले पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून पर भड़का है. उसने दुनिया के मुसलमान देशों की हुकूमतों से संयुक्त राष्ट्र का बायकाट करने और भारतीय हाई कमिश्नर को इन देशों से भगाने की अपील की है.

Advertisement
X
आतंकी हाफिज सईद
आतंकी हाफिज सईद

Advertisement

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद कश्मीर मामले पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून पर भड़का है. उसने दुनिया के मुसलमान देशों की हुकूमतों से संयुक्त राष्ट्र का बहिष्कार करने और भारतीय हाई कमिश्नर को इन देशों से भगाने की अपील की है.

आतंकवादी हाफिज सईद ने कहा, 'अगर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ये कहें कि कश्मीर में जो भी हो रहा है वह भारत का अंदरूनी मामला है, इसका मतलब भारत को खुली छूट दे दी गई है. यूएन ने भारत को जो चाहे वो करने का अधिकार दे दिया है. इसलिए हम दुनिया के 60 मुसलमानों मुल्कों के हुक्मरानों से अपील करते हैं कि यूएन जैसी संस्थाओं का बहिष्कार कर दो. साथ ही भारत के राजदूतो को अपने मुल्कों से निकाल दो.'

खिसयानि बिल्ली खम्भा नोचे
आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के मुखिया ने पाकिस्तान की सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि 'सबसे पहले इस काम का आगाज तुम करो, भारत से अपना राजदूत तुम बुलाओ और इणिडया के राजदूत को यहां से भगाओ. फिर 60 मुसलमान हुकूमतों से कहो कि इनसे हर तरह के व्यापार का बायकाट करो, भारतीय कंपनियों को भगाओ.'

Advertisement

पाकिस्तान और वहां के लोगों को भड़काता है हाफिज
पाकिस्तान की सरकार को भड़काते हुए कहते हुए हाफिज सईद ने कहा कि तुम इंडिया से दोस्ती में लगे रहोगे, बातचीत में लगे रहोगे और तुम्हारे कदमो में ये गुलामी की जंजीर पड़ी रही तो न तो कोई फसाद खत्म होगा न कोई हल निकलेगा. इसलिए पाकिस्तान सरकार को ही कश्मीरियों के साथ खड़ा रहना पड़ेगा और जब तुम इनके साथ खड़े रहोगे तो मै यकीन दिला रहा हूं की कश्मीर एक झटके की बात है और इंडिया तुम्हारे आगे हाथ फैला कर खड़ा रहेगा. यह मै जज़्बाती होकर नहीं कह रहा हूं. कुरान पढ़ कर कह रहा हूं. इससे पहले भी हाफिज सईद ने भारत पर निशाना साधते हुए कई बार पाकिस्तान और वहां लोगों को भड़काया है.

Advertisement
Advertisement