scorecardresearch
 

पेरिस हमला: दो आतंकियों ने बना रखा था पेरिस पर दूसरे हमले का प्लान

पेरिस हमले में शामिल रहे दो आतंकी पेरिस पर एक और बड़े हमले की योजना पर काम कर रहे थे. अभियोजकों के मुताबिक पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी फ्रांस में एक और हमले के प्लान पर आगे बढ़ रहे थे.

Advertisement
X

पेरिस हमले में शामिल रहे दो आतंकी पेरिस पर एक और बड़े हमले की योजना पर काम कर रहे थे. अभियोजकों के मुताबिक पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी फ्रांस में एक और हमले के प्लान पर आगे बढ़ रहे थे. इससे पहले पेरिस पुलिस ने सेंट डेनिस में एक अपार्टमेंट में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ चलाए अभियान में तीन आतंकी मार गिराए थे.

पुलिस ने सेंट डेनिस में एक अपार्टमेंट में छिपे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पेरिस हमले के मास्टरमाइंड अब्देल हामिद अबाउद और महिला आतंकी हसना ऐतबौलाहसन एतबालाहकेन को मार दिया था. इसके अलावा एक तीसरे शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.

ISIS ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
फ्रांस की राजधानी पेरिस पर हुए एक बड़े आतंकी हमले में 150 से भी ज्यादा लोग मारे गए थे. आतंकी संगठन ISIS ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी. पेरिस के स्थानीय समयानुसार रात के करीब नौ बजे सबसे घातक हमला बैटाकलां आर्ट्स सेंटर के पास हुआ था. दूसरा हमला बैटाकलां सेंटर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक रेस्त्रां पेटाइट कंबोज के पास हुआ था. तीसरा हमला पेरिस के नेशनल स्टेडियम से सटे एक बार के पास हुआ था.

Advertisement
Advertisement