scorecardresearch
 

... तो इसलिए काबुल में ईरानी दूतावास को निशाना बनाकर आतंकियों ने किया धमाका!

ईरान की ओर से की गई कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने काबुल स्थित ईरानी दूतावास को निशाना बनाया है. बुधवार सुबह 08:30 बजे आतंकियों ने काबुल के राजनयिक इलाके को निशाना बनाया.

Advertisement
X
काबुल में राजनयिक इलाके में बड़ा धमाका
काबुल में राजनयिक इलाके में बड़ा धमाका

Advertisement

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित ईरानी दूतावास को निशाना बनाकर आतंकियों ने हमला किया है. इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 लोग घायल हो गए, यह धमाका वाटर टैंकर में विस्फोटक भरकर किया गया. हाल ही में ईरान ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. ईरान ने सीमा पार पाकिस्तान में बैठे आतंकियों पर मोर्टार दागे थे, जिससे आतंकी बौखलाए हुए हैं. आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान और ईरान के बीच 900 किमी लंबी साझा सीमा है.

ईरान की ओर से की गई कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने काबुल स्थित ईरानी दूतावास को निशाना बनाया है. बुधवार सुबह 08:30 बजे आतंकियों ने काबुल के राजनयिक इलाके को निशाना बनाया. सुबह के व्यस्त समय में हुए भीषण धमाके से पूरा इलाका दहल गया. आतंकियों ने ईरानी दूतावास को निशाना बनाकर हमला किया था, लेकिन इसकी चपेट में आसपास मौजूद कई दूतावास भी आ गए.

Advertisement

काबुल के राजनयिक इलाके में ईरान के साथ ही भारत समेत अन्य देशों के दूतावास हैं. हालांकि इस धमाके में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. धमाके के भारतीय दूतावास की इमारत को थोड़ा नुकसान पहुंचा है. खिड़कियों के शीशे टूटे हैं. काबुल के इस हाई सिक्योरिटी वाले राजनयिक इलाके में हुए धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है.

इससे पहले मार्च में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकियों ने अमेरिकी दूतावास के पास स्थित एक मिलिट्री हॉस्पिटल को निशाना बनाया था. हमले में 30 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले का जिम्मा ISIS ने लिया था. हाल के दिनों में काबुल में कई आतंकी हमले देखने को मिले. इन धमाकों ने अफगानिस्तान में बढ़ते असुरक्षा के माहौल को फिर जाहिर किया है, जहां अमेरिकी सुरक्षा बल तालिबान विद्रोहियों के साथ अलकायदा और आईएस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement