अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शिया दरगाह पर हुए आतंकी हमले में 14 लोगों की मौत हो गई है और 26 घायल हैं. ये हमला मोहर्रम से ठीक एक दिन पहले किया गया है. मरने वालों में एक पुलिसकर्मी भी है.
Kabul Attack - MoI spokesman says attack at shrine is over, last attacker killed by police #Afghanistan: Afghan Media pic.twitter.com/WnfIGO9mzP
— ANI (@ANI_news) October 11, 2016
हमले के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर दिया गया. अफगान के शिया अल्पसंख्यक पर आखिरी हमला 23 जुलाई को काबुल में किया गया था. उस हमले में 84 लोग मारे गए थे और 130 घायल हुए थे. इस्लामिक स्टेट ने उस हमले की जिम्मेदारी ली थी.