पाकिस्तान में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पड़ोसी मुल्क के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हथियारबंद आतंकी 17 मजदूरों को किडनैप करके अपने साथ ले गए. इस बात की जानकारी जैसे ही वहां की पुलिस और प्रशासन को लगी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में टीम बनाकर किसी तरह से 8 मजदूरों को तो छुड़ा लिया गया, लेकिन 9 मजदूर अब भी आतंकियों के कब्जे में हैं. आतंकियों के चंगुल में फंसे मजदूरों की तलाश के लिए जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि किडनैपिंग की यह घटना खैबर पख्तूनख्वा के मक्की मरवात शहर के कबाल खेल इलाके में हुई है. पाकिस्तानी मीडिया हाउस डॉन के मुताबिक घटना गुरुवार (9 जनवरी) की सुबह 9 बजे घटी. जब खनन प्रोजेक्ट से जुड़े 17 मजदूर एक मिनीबस में सवार होकर सुबह 9 बजे जा रहे थे. बताया जा रहा है कि दारा तांग रोड पर इस मिनीबस को कुछ हथियारबंद लोगों ने रोक लिया और डरा धमकाकर ड्राइवर सहित 17 मजदूरों को अपने साथ ले गए.
चलाया जा रहा स्पेशल सर्च ऑपरेशन
खैबर पख्तूनख्वा की स्थानीय पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. कुछ घंटों तक चली मशक्कत के बाद 17 में से 8 मजदूरों को बरामद कर लिया गया. इनमें से 3 को कुछ चोटें भी आई हैं. बाकी मजदूरों की बरामदगी के लिए जिले के पुलिस और सुरक्षा अधिकारी स्पेशल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
PAK मीडिया में वायरल हो रहे कई वीडियो
पाकिस्तामी मीडिया दावा कर रही है कि अपहरण की इस घटना को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अंजाम दिया है और संगठन ने इसकी जिम्मेदारी भी ले ली है. किडनैपिंग के बाद मजदूरों के कई वीडियो पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में किडनैप किए गए मजदूर पाकिस्तान सरकार से मांग कर रहे हैं कि वह TTP के आतंकियों को जेल से रिहा कर दे.