scorecardresearch
 

इराक: जेहादियों ने दूतावास पर धावा बोल 48 को अगवा किया

इराक के मोसुल शहर में बुधवार को चरमपंथियों ने तुर्की के वाणिज्य दूतावास पर धावा बोलकर राजनयिक मिशन के अहम 48 लोगों को अगवा कर लिया.

Advertisement
X

इराक के मोसुल शहर में बुधवार को चरमपंथियों ने तुर्की के वाणिज्य दूतावास पर धावा बोलकर राजनयिक मिशन के अहम 48 लोगों को अगवा कर लिया.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया, वाणिज्य दूत, कर्मचारियों, सुरक्षा गार्डों और तीन बच्चों समेत 48 लोगों का अपहरण किया गया है. अपहरण की इस घटना एक दिन पहले मोसुल वाणिज्य दूतावास ने कहा था कि जेहादी संगठन 'इस्लामिक स्टेट आफ इराक एंड लेवैंट' (आईएसआईएल) ने 28 तुर्क ट्रक चालको को बंधक बना लिया है. अधिकारी ने कहा कि उनकी एक अपहरणकर्ता से बात हुई है और उसने कहा है कि अगवा किए गए लोग सुरक्षित हैं और उन्हें मोसुल स्थित आईएसएआईएल के मुख्यालय ले जाया गया है.

तुर्की के प्रधानमंत्री रेकेप तैयिप एरदोगान ने उप प्रधानमंत्री बसीर अतालाय और खुफिया प्रमुख हकान फिदान के साथ इस मामले पर आपात बैठक की है. एक अधिकारी ने कहा कि इस बैठक में अगवा किए गए लोगों की सुरक्षित रिहाई और सुरक्षा उपायों के बारे में चर्चा की गई.

Advertisement
Advertisement