चीनी सोशल मीडिया एप TikTok को लेकर अमेरिका में चल रही कंट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में अब पूरे संकेत मिल रहे हैं कि टेस्ला के CEO एलॉन मस्क अमेरिका में लोकप्रिय इस चाइनीज एप को खरीद सकते हैं. मस्क के TikTok खरीदने के दावे को ट्रंप के हालिया बयान ने और ज्यादा हवा दे दी है.
दरअसल, 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने TikTok पर लगा बैन 75 दिनों के लिए हटा दिया. ट्रंप ने साथ में ये भी कहा है कि अच्छा होगा कि TikTok की मूल कंपनी अपने एप की 50 फीसदी हिस्सेदारी अमेरिका को बेच दे. उनके इस बयान के बाद जब अमेरिकी पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि क्या एलॉन मस्क इस एप को खरीदेंगे? तो पत्रकारों को जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर मस्क TikTok खरीदते हैं तो वह (Trump) इस डील के लिए तैयार हैं. ट्रंप के इस बयान के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि एलॉन मस्क TikTok के नए मालिक बन सकते हैं.
एक लाख ट्रिलियन डॉलर के बराबर कीमत
डोनाल्ड ट्रंप ने TikTok को लेकर और भी कई बातें कही हैं. उन्होंने कहा,'मैं TikTok के मलिकान से मुलाकात कर चुका हूं. अगर TikTok को अनुमति नहीं मिलती है तो वह बेकार है और अगर अनुमति मिल जाती है तो इसकी कीमत एक ट्रिलियन डॉलर के बराबर है. इसलिए मैं किसी से कहना चाहता हूं कि कोई अमेरिकी इसे खरीद ले. इसके बाद हम इसके संचालन की अनुमति दे देंगे.'
ट्रंप के दिल में TikTok के लिए खास जगह
ट्रंप ने आगे कहा,'अगर कोई अमेरिकी TikTok को खरीद लेता है तो उनके पास एक शानदार साझेदार (अमेरिका) होगा. इस डील के बाद अमेरिका और TikTok के पास कुछ ऐसा होगा, जो बेशकीमती है. वैसे भी हम अमेरिका में युवाओं के वोट की बदौलत जीते हैं. मुझे लगता है मैंने इसे (चुनाव को) TikTok के जरिए जीता है. इसलिए TikTok के लिए मेरे दिल में खास जगह है.'
पहले हो चुकी है बेचने को लेकर बात!
बता दें कि अमेरिका में शॉर्ट वीडियो एप TikTok के 17 करोड़ एक्टिव यूजर हैं. अमेरिका पहले भी राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर TikTok की मूल कंपनी बाइटडांस को एप बेचने की बात कह चुका है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते चीनी अधिकारियों ने अमेरिका में TikTok को एलॉन मस्क को बेचने के बारे में शुरुआती बातचीत की थी. हालांकि, एप के मालिकान इस बात से इनकार करते आए हैं.
बाइडेन सरकार ने लगाया था बैन
दरअसल, अमेरिका की पिछली जो बाइडेन सरकार ने सोशल मीडिया एप TikTok पर बैन लगा दिया था. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी ताजपोशी के दिन ही 75 दिनों के लिए टिकटॉक से बैन हटा दिया.