अमेरिका के टेक्सास और लुईसियाना में हरिकेन हार्वे से मची तबाही से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पांच पूर्व राष्ट्रपति साथ आए हैं जिन्होंने देशवासियों से आर्थिक सहयोग देने का अनुरोध किया है.
पूर्व राष्ट्रपतियों में जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश, बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और जिम्मी काटर्र शामिल हैं. वे कोष ‘वन अमेरिका अपील’ के लिए साथ आए हैं. इसके जरिए आने वाले धन से हार्वे के पीड़ितों की मदद की जाएगी.
इसे भी पढ़ें :- अमेरिका: हार्वे तूफान से टेक्सास में 58 अरब डॉलर का नुकसान
हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ‘वन अमेरिका अपील’ के चलते वीडियो अपलोड की है
Americans always answer the call. https://t.co/SV1jixOExu pic.twitter.com/ktEvL6s89d
— Barack Obama (@BarackObama) September 7, 2017
मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरूवार को ट्वीट कर कार्यक्रम का समर्थन किया और कहा कि वह नेताओं और उनके प्रयासों के पीछे खड़े हैं.
We will confront ANY challenge, no matter how strong the winds or high the water. I’m proud to stand with Presidents for #OneAmericaAppeal.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 8, 2017
समूह ने पुनर्निर्माण प्रयासों के लिए दान देने के लिए सीधे अमेरिकी नागरिकों तक पहुंच बनाई है. इस वक्त प्रयासों पर अनुमानित तौर पर 180 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत आएगी.