scorecardresearch
 

इस काम के लिए अमेरिका के ये 5 पूर्व राष्ट्रपति आए साथ

अमेरिका के टेक्सास और लुईसियाना में हरिकेन हार्वे से मची तबाही से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पांच पूर्व राष्ट्रपति साथ आए हैं जिन्होंने देशवासियों से आर्थिक सहयोग देने का अनुरोध किया है.

Advertisement
X
हरिकेन हार्वे से मची तबाही से प्रभावित लोग
हरिकेन हार्वे से मची तबाही से प्रभावित लोग

Advertisement

अमेरिका के टेक्सास और लुईसियाना में हरिकेन हार्वे से मची तबाही से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पांच पूर्व राष्ट्रपति साथ आए हैं जिन्होंने देशवासियों से आर्थिक सहयोग देने का अनुरोध किया है.

पूर्व राष्ट्रपतियों में जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश, बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और जिम्मी काटर्र शामिल हैं. वे कोष ‘वन अमेरिका अपील’ के लिए साथ आए हैं. इसके जरिए आने वाले धन से हार्वे के पीड़ितों की मदद की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :- अमेरिका: हार्वे तूफान से टेक्सास में 58 अरब डॉलर का नुकसान

हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ‘वन अमेरिका अपील’ के चलते वीडियो अपलोड की है

मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरूवार को ट्वीट कर कार्यक्रम का समर्थन किया और कहा कि वह नेताओं और उनके प्रयासों के पीछे खड़े हैं.

Advertisement

समूह ने पुनर्निर्माण प्रयासों के लिए दान देने के लिए सीधे अमेरिकी नागरिकों तक पहुंच बनाई है. इस वक्त प्रयासों पर अनुमानित तौर पर 180 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत आएगी.

 

Advertisement
Advertisement