अमेरिका के शहर टेक्सस में 14 साल के मोहम्मद अहमद को टेक्सस पुलिस ने सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उन्होंने अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए डिजिटल घड़ी बनाई थी.
जब वह उसे स्कूल ले कर गया तो उसकी टीचर डिजिटल घड़ी को बम समझ कर नाराज हो गई और पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने भी आनन फानन में 14 साल के टीनेजर को हथकड़ी पहना कर गिरफ्तार कर लिया.
जब यह खबर सोशल मीडिया के सहारे दुनिया भर में फैली कि अहमद को घड़ी बनाने कि वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है, तो ट्विटर और फेसबुक पर लोग उसके समर्थन में आ गए. ट्विटर पर अहमद के समर्थन में पर #IStandWithAhmed ट्रेंड करने लगा.
वहीं फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक स्टेटस अपडेट कर अहमद को शाबाशी देने के साथ ही फेसबुक ज्वाइन करने का न्योता दिया जिसके कुछ ही देर बाद अमेरिका के प्रेजिडेंट ओबामा ने भी ट्वीट कर अहमद को व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया और कहा कि हमें अहमद जैसे बच्चों को विज्ञान के प्रति प्रेरणा देनी चाहिए.
अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी ट्विटर कर अहमद को शाबाशी दी. तो गूगल ने भी अहमद को गूगल साइंस फेयर में उसकी बनाई घड़ी के साथ बुलाया है.
क्या है पूरा मामला
अहमद मोहम्मद, अमेरिका के टेक्सस शहर के मैक ऑर्थर हाई स्कूल का एक छात्र है. उसने बतौर स्कूल प्रोजेक्ट एक डिजिटल घड़ी बनाई जिसमें एक बॉक्स में ट्रांजिस्टर लगे हुए थे. टीचर को दिखाने के लिए वह हैंडमेड घड़ी को स्कूल लेकर गया जहां उसकी टीचर ने उसे बम समझ कर पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि दुनिया भर से प्रतिक्रिया के बाद पुलिस ने अहमद को रिहा कर दिया. बाद में स्कूल को भी गलती का एहसास हुआ और स्कूल प्रसाशन ने अहमद के घर एक माफीनामा भेजा.
वहीं अहमद इस पूरे घटनाक्रम से हैरान है. उसने बताया, ‘मैंने सोचा था कि मेरी खुद से बनाई डिजिटल घड़ी से टीचर इंप्रेस होंगी लेकिन मुझे इस बात का दुख है कि वह इसे बम समझकर नाराज हो गईं.’
देखें कैसे दुनिया भर कि हस्तियों ने अहमद को बधाई दी
Cool clock, Ahmed. Want to bring it to the White House? We should inspire more kids like you to like science. It's what makes America great.
— President Obama (@POTUS) September 16, 2015
You’ve probably seen the story about Ahmed, the 14 year old student in Texas who built a clock and was arrested when he...
Posted by Mark Zuckerberg on Wednesday, September 16, 2015
Assumptions and fear don't keep us safe—they hold us back. Ahmed, stay curious and keep building. https://t.co/ywrlHUw3g1
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) September 16, 2015
Hey Ahmed- we're saving a seat for you at this weekend's Google Science Fair...want to come? Bring your clock! #IStandwithAhmed
— Google Science Fair (@googlescifair) September 16, 2015