scorecardresearch
 

बैंकॉक का लग्जरी होटल, चाय के कप और सायनाइड... क्या है थाईलैंड में 6 विदेशी नागरिकों की मौत की मिस्ट्री?

पुलिस का कहना है कि ये सभी लोग अलग-अलग तारीख को होटल पहुंचे और इन्हें अलग-अलग कमरे अलॉट किए गए थे. लेकिन 15 जुलाई को ये सभी लोग एक लग्जरी सुइट में शिफ्ट हो गए थे. 15 जुलाई की दोपहर लगभग दो बजे रूम सर्विस ने कमरे में खाना डिलीवर किया था. लेकिन इसके बाद से इनमें से किसी भी शख्स को कमरे से बाहर नहीं देखा गया. 

Advertisement
X
बैंकॉक के होटल में छह लोगों की मौत
बैंकॉक के होटल में छह लोगों की मौत

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लग्जरी होटल में 6 विदेशी नागरिकों की मौत का मामला दुनियाभर में सुर्खियों में बना हुआ है. मरने वालों में दो अमेरिकी जबकि चार वियतनाम के नागरिक थे. इनमें तीन महिला और तीन पुरूष हैं. अब इस मामले में सायनाइड का एंगल सामने आया है. लेकिन ये पूरा मामला आखिर है क्या? 

Advertisement

बीते कुछ दिनों से बैंकॉक के फाइव स्टार होटल ग्रैंड हयात इरावन की पांचवीं मंजिल के लग्जरी सुइट में छह लोग ठहरे थे. लेकिन मंगलवार दोपहर को सभी अपने कमरे में मृत पाए गए. शुरुआत में इस मामले में सातवें शख्स की संलिप्तता की बात सामने आई थी. लेकिन बाद में पुलिस ने साफ किया कि इस मामले में किसी अन्य शख्स का कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल ऑटोपसी रिपोर्ट में इन लोगों के शरीर से सायनाइड (जहर) के अंश मिले हैं. इसके बाद इन लोगों के जहर खाने की थ्योरी का एंगल सामने आया.

क्या है मामला?

पुलिस का कहना है कि ये सभी लोग अलग-अलग तारीख को होटल पहुंचे और इन्हें अलग-अलग कमरे अलॉट किए गए थे. लेकिन 15 जुलाई को ये सभी लोग एक लग्जरी सुइट में शिफ्ट हो गए थे. 15 जुलाई की दोपहर लगभग दो बजे रूम सर्विस ने कमरे में खाना डिलीवर किया था. लेकिन इसके बाद से इनमें से किसी भी शख्स को कमरे से बाहर नहीं देखा गया. 

Advertisement

ये सभी लोग सोमवार को होटल से चेक-आउट करने वाले थे. लेकिन तय समय के बावजूद लंबे समय तक चेक-आउट नहीं करने की वजह से होटल स्टाफ इनके कमरे में पहुंचा. जहां इन लोगों के शव पड़े मिले. साथ ही एक मेज पर एक दिन पहले डिलीवर किया गया खाना भी रखा था, जिस छुआ तक नहीं गया था. बगल में चाय और कॉफी के कुछ कप रखे थे. 

मृतकों की पहचान वियतनाम के एनगुयेन फुआंग (46), होंग फाम थान्ह (49), थी एनगुयेन फ़ुओंग लान (47), दिन्ह ट्रान फु (37) और अमेरिका के शेरीन चोंग (56) और डेंग हुंग वेन (55) के तौर पर की गई है. 

क्या पुलिस ने सुलझा ली मौत की मिस्ट्री!

थाईलैंड पुलिस के फॉरेंसिंग विभाग के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल त्रेरॉन्ग पिउपन ने बताया कि कमरे से जो कप और चाय का थर्मस मिले हैं, उसमें सायनाइड के अंश मिलने की पुष्टि हुई है.

फॉरेंसिक ऑफिस के पुलिस प्रमुख ने बताया कि होटल रूम के कप और मग से सायनाइड के अंश मिले हैं. मृतक के खून के सैंपल में भी केमिकल पाया गया है. उन्होंने बताया कि चाय के सभी कप में और टीपॉट से सायनाइड मिला है. ऑटोपसी रिपोर्ट में भी इन लोगों के शरीर से सायनाइड मिला है. शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. 

Advertisement

बैंकॉक के डिप्टी पुलिस चीफ नोपासिन पुनसावत ने कहा कि इन छह लोगों में शादीशुदा जोड़ा भी था. इन दोनों ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर लगभग दो लाख 78 हजार डॉलर निवेश किए थे. जहर खाने का यह भी एक कारण हो सकता है. यह निवेश जापान में एक अस्पताल खोलने के लिए किया गया था और ये सभी लोग इसी मामले को सुलझाने के लिए वहां इकट्ठा हुए थे. पुलिस का कहना है कि इनमें से एक शख्स ने ही बाकी सभी लोगों को मारा है.

पुलिस का कहना है कि चार शव लीविंग रूम में जबकि दो बेडरूम में मिले हैं. होटल में कमरे एक सातवें शख्स ने बुक किया था. वह शख्स इन छह लोगों में से एक का भाई था और वह 10 जुलाई को ही थाईलैंड से रवाना हो गया था. इन मौतों में उसकी संलिप्तता के सबूत नहीं मिले हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement