scorecardresearch
 

थाईलैंड: गुफा से 4 बच्चे निकाले, बारिश से 10 घंटे के लिए रुका रेस्क्यू ऑपरेशन

थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में 23 जून से फंसे 12 लड़कों और उनके फुटबॉल कोच को बाहर निकालने के लिए अब गोताखोरों की मदद ली जा रही है.

Advertisement
X
गुफा में फंसेे बच्चों को निकालने के लिए सबसे बड़ा ऑपरेशन
गुफा में फंसेे बच्चों को निकालने के लिए सबसे बड़ा ऑपरेशन

Advertisement

थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में 23 जून से फंसे 12 लड़कों और उनके फुटबॉल कोच को बाहर निकालने के लिए अब गोताखोरों की मदद ली जा रही है. गोताखोरों की मेहनत रंग ला रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक 4 बच्चों को गुफा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. गुफा से निकाले गए बच्चों को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

रेस्क्यू ऑपरेशन के चीफ नारोंगसाक असोतानाकोर्न ने बताया कि अब तक चार बच्चों को गुफा से बाहर निकाला गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बाकी लोगों को निकालने के लिए टीम कोशिश कर रही है. इस बीच गुफा के बाहर तेज बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खबर है कि रात में ऑपरेशन रोक दिया गया है. 10 घंटे बाद अब सुबह टीम एक बार फिर से कोशिश करेगी. पूरे ऑपरेशन में कुल 90 गोताखोर जुटे हैं. इनमें 40 थाई जबकि 50 अन्य देशों के गोताखोर हैं. गुफा से निकाले गए बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बच्चों को मीडिया से दूर ही रखा गया है.

Advertisement

दरअसल तमाम रेस्क्यू ऑपरेशन फेल होने के बाद आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकालने के लिए 13 विदेशी गोताखोर और थाइलैंड नेवी सील के 5 गोताखोर लगाए गए हैं. इसमें 10 गोताखोर पहले चरण में अभियान को अंजाम दे रहे हैं. प्लान के मुताबिक ये गोताखोर गुफा के अंदर पहुंच रहे हैं और वहां से दो गोताखोरों की मदद से एक बच्चे को बाहर निकाला जा रहा है. यानी हर बच्चे को बाहर निकालने में दो गोताखोर लगे हैं.

मिल रही जानकारी के मुताबिक गोताखोरों को गुफा का एक चक्कर पूरा करने में करीब 11 घंटे का समय लग रहा है. बचाव अभियान के प्रमुख नारोंगसाक असोतानाकोर्न ने यह जानकारी दी. थाईलैंड के गोताखोर इस मिशन का नेतृत्व करेंगे और विदेशी गोताखोर ऑक्सीजन टैंक लिए हुए होंगे. रेस्क्यू में बचाने के लिए 8 देशों के एक्सपर्ट लगे हुए हैं. बचाव दल में ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और यूरोप एवं एशिया के अन्य हिस्सों से भी गोताखोर शामिल हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका थाई सरकार के साथ मिलकर बच्चों को सुरक्षित गुफा से बाहर निकालने में मदद कर रहा है. ट्रंप ने कहा कि ये सभी बहादुर और योग्य हैं.

दरअसल 'वाइल्ड बोर्स' नाम की यह फुटबॉल टीम गुफा में 23 जून से फंसी है. ये लोग अभ्यास के बाद वहां गए थे और भारी मानसूनी बारिश की वजह से गुफा में काफी पानी भर जाने के बाद वहां फंस गए. इस घटना ने समूचे थाईलैंड और दुनियाभर का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. अधिकारी लगातार लड़कों और उनके कोच को बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

Advertisement

हालांकि बचावकर्मियों ने बताया कि इन बच्चों को निकालना समय से होड़ करने जैसा है क्योंकि मानसूनी वर्षा के पानी से भरी गुफा की जलनिकास व्यवस्था पर पानी फिर सकता है. इस बीच, पहाड़ में 100 से अधिक छेद किये गये हैं ताकि निकलने का एक अन्य मार्ग ढूंढा जा सके और बच्चे डूबी सुरंग में और अंदर जाने को बाध्य नहीं हों.

गौरतलब है कि 23 जून को वाइल्ड बोर्स नाम की टीम ने फुटबॉल मैच खेला. बच्चे हमेशा की तरह मौज मस्ती करना चाहते थे. साइकिल रेस लगाते हुए टीम गुफा तक जा पहुंची.  13 जिदंगियों में 12 फुटबॉल खिलाड़ी हैं और एक कोच है.

Advertisement
Advertisement