फैशन वर्ल्ड के जाने-माने लॉन्जरी ब्रांड विक्टोरिया सीक्रेट के सालाना शो में इस बार जब कैंडिस स्वानपोल नाम की मॉडल रैंप पर उतरेगी तो दर्शकों की नजरें उनसे नहीं हटेंगी. वजह है वो 10 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 62 करोड़ रुपये) की ब्रा, जो उन्होंने उस वक्त पहन रखी होगी.
जी हां! 62 करोड़ की ब्रा. इस ब्रा को स्विट्जरलैंड के मशहूर जूलरी डिजाइनर मोवाड ने डिजाइन किया है. ब्रा में 4200 से अधिक कीमती रत्न जड़े हुए हैं. इन पत्थरों में रूबी, हीरे और नीलम शामिल हैं. इसके अलावा एक 52 कैरेट का मोती की शेप का रूबी भी होगा. इसमें कुल 18 कैरेट सोना होगा.
आपको बता दें कि इस साल दिसंबर में होने वाला यह वार्षिक शो फैशन की दुनिया में काफी पॉपुलर है. दुनिया भर में इसे करोड़ों लोग देखते हैं. इस शो में आकर लॉन्जरी मॉडलिंग करना बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.
कैंडिस स्वानपोल को पहली बार विक्टोरिया सीक्रेट की फंतासी ब्रा पहनने का सम्मान प्राप्त होगा. साउथ अफ्रीका की 23 वर्षीय मॉडल इस ब्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं.