scorecardresearch
 

अगर ड्राइवर नशे में रहा, तो नहीं चलेगी कार

इन दिनों अनुसंधानकर्ता एक ऐसी कार बनाने में जुटे हैं जो ड्राइवर के शराब के नशे में होने की हालत में स्टार्ट ना हो. अनुसंधानकर्ता इसके लिए कार के अंदर ही खून में शराब की मात्रा का पता लगाने वाले उपकरण फिट करने पर काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इन दिनों अनुसंधानकर्ता एक ऐसी कार बनाने में जुटे हैं, जो ड्राइवर के शराब के नशे में होने की हालत में स्टार्ट ना हो. अनुसंधानकर्ता इसके लिए कार के अंदर ही खून में शराब की मात्रा का पता लगाने वाले उपकरण फिट करने पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

मिशिगन विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं का दल पिछले 15 वर्षों से नई खरीदी गई कारों में शराब की लत का पता लगाकर कार का इग्निशन लॉक कर देने वाले इस उपकरण को स्थापित करने के प्रभावों का अध्ययन कर रहे हैं. अध्ययनकर्ताओं को चोट से बचाव करने और लागत घटाने में अहम परिणाम प्राप्त हुए हैं. उनके अनुसार इस उपकरण के जरिए दुर्घटना के कारण होने वाली 85 फीसदी मौतों को टाला जा सकता है.

अमेरिकी शोध पत्रिका 'पब्लिक हेल्थ' के ताजा अंक में प्रकाशित शोध-पत्र के अनुसार, 'इसका मतलब यह है कि सिर्फ अमेरिका में 15 वर्षो के दौरान कार दुर्घटना के कारण होने वाली 59,000 मौतों को टाला जा सकता है.' इसके अलावा इससे कम घातक साबित होने वाली 12.5 लाख दुर्घटनाओं को भी टाला जा सकता है.

शोध के मुख्य लेखक मिशिगन विश्वविद्यालय के पैट्रिक कार्टर के अनुसार, 'शराब पीने का पता लगाकर कार का इग्निशन अपने आप लॉक कर देने वाले इस उपकरण से युक्त कार के इस्तेमाल को लेकर हमारे विश्लेषण में सार्वजनिक स्वास्थ्य लाभ व सामाजिक लागत की बचत के संबंध में अहम परिणाम मिले हैं.'

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement