चीन ने हू जिन्ताओ के नेतृत्व में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का गौरव हासिल किया लेकिन अब उनके उत्तराधिकारी शी चिनपिंग के सामने यह भीषण चुनौती है कि वैश्विक वित्तीय संकटों के गहराते प्रभावों के बीच 1.3 अरब चीनी लोगों के लिए बेहतर जीवनयापन सुनिश्चित किया जा सके.
विश्लेषकों ने कहा कि शी के सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के नये महासचिव चुने जाने के बीच चीनी लोगों के लिए भोजन, पानी और हवा की सुरक्षा मुहैया करना नये नेतृत्व के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.
राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में शी ने ध्यान दिलाया कि चीनी लोगों को बेहतर शिक्षा, अधिक स्थिर नौकरी, अधिक संतोषजनक आय, ज्यादा भरोसेमंद सामाजिक सुरक्षा, उच्च मानकों वाली चिकित्सा सेवाओं, अधिक आरामदेह जीवन परिस्थितियों और सुंदर माहौल की उम्मीदें हैं.
उन्होंने कहा, ‘उन्हें उम्मीद है कि उनके बच्चे अच्छी तरह से बढ़े, बेहतर काम करें और बेहतर जीवन बसर करें. लोगों की बेहतर जिंदगी की आकांक्षा ही हमारे प्रयासों का लक्ष्य है.’ शी ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ने उन उपलब्धियों को हासिल करने में लोगों का नेतृत्व किया जिनकी ओर दुनिया का ध्यान गया है. गर्व करने के लिए हमारे पास पर्याप्त वजह हैं.
उन्होंने कहा, ‘गर्व करिये, लेकिन आत्मसंतुष्ट मत हो जाइये. हम अपनी उपलब्धियों को हासिल कर लेने मात्र से आराम नहीं करेंगे.’