1945 में जब ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ 19 साल की थीं, उनका दिल सेना के एक कैप्टन पर आ गया था. इस कैप्टन का नाम था रॉडी मैक्लॉड. नीली आंखों वाले इस हैंडसम जवान की लंबाई 6 फुट 4 इंच थी.
महारानी एलिजाबेथ तब राजकुमारी एलिजाबेथ थीं. ब्रिटिश अखबार डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक, एलिजाबेथ ने अपनी चचेरी बहन को लिखी चिट्ठी में कैप्टन को 'जबर्दस्त आकर्षक' बताया था.
राजकुमारियों के डांस के वक्त मौजूद था कैप्टन
डेली मेल में छपी तस्वीर में, कैप्टन रॉडी दूसरे विश्वयुद्ध के ठीक बाद एक थियेटर के बाहर एलिजाबेथ के साथ नजर आ रहे हैं. एक और तस्वीर में वह वहां मौजूद हैं, जहां एलिजाबेथ अपनी बहन राजकुमारी मार्गरेट के साथ डांस कर रही हैं. 1945 में कैप्टन की उम्र 26 साल थी.
अखबार ने एलिजाबेथ की लिखी चिट्ठी के अंश भी प्रकाशित किए हैं. चिट्ठी में एलिजाबेथ ने अपनी चचेरी बहन को लिखा है, 'मैं और मार्गरेट नीली आंखों और उजले बालों वाले एक 'जबर्दस्त आकर्षक' कैप्टन से मिले. मुझे लगता है कि उसने मार्गरेट का दिल चुरा लिया (वैसे थोड़ा मेरा भी). उससे मिलना मजेदार था.'
कैप्टन के बेटे ने खरीदी चिट्ठी
कैप्टन मैक्लॉड के बारे में और तथ्य सामने आ सकते हैं, क्योंकि उनके बेटों जैमी और सिमॉन रॉबर्ट्सन मैक्लॉड ने महारानी की चिट्ठी में अपने पिता के ब्यौरों को पहचान लिया है. कैप्टन की 69 की उम्र में 1989 में मौत हो गई थी.
महारानी की चिट्ठी एक शाही यादगार चीज है. इसे कैप्टन के बेटे सिमॉन ने खरीद लिया है. वह इसे परिवार की विरासत के तौर पर रखेंगे.