scorecardresearch
 

रूस-यूक्रेन युद्ध का The End! ट्रंप संग बातचीत के बाद पुतिन राजी, अब शर्तों पर होगी चर्चा

रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमले 30 दिनों के लिए रोकने पर सहमति जताई है.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार को 3 घंटे तक फोन पर बातचीत हुई. इस बातचीत को लेकर रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमले 30 दिनों के लिए रोकने पर सहमति जताई है.

Advertisement

यह वार्ता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुई है, जिसमें दोनों नेताओं ने वैश्विक ऊर्जा और सीजफायर का समर्थन किया है.

व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी कर दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा दिया. दोनों नेताओं ने माना कि यूक्रेन में युद्ध के कारण यूक्रेन और रूस दोनों को भारी नुकसान हुआ है.

व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान

व्हाइट हाउस के अनुसार, इस वार्ता से तात्कालिक प्रभाव से मिडिल ईस्ट में यूक्रेन वार्ता का नया दौर शुरू होगा. ट्रंप और पुतिन ने इस बैठक में अपने संबंधों में सुधार की संभावनाओं को बड़ा फायदा बताया है, जो न केवल दोनों देशों बल्कि पूरे विश्व के लिए लाभकारी हो सकता है.

अपनी शर्तों पर बात करेंगे पुतिन

क्रेमलिन की ओर से यह भी बताया गया कि राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में संघर्ष विराम के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की हैं, जिन पर आगे चर्चा की जाएगी. यह वार्ता दोनों देशों के संबंधों में नया मोड़ ला सकती है और भविष्य में शांति स्थापित करने में सहायक हो सकती है.

Advertisement

'यूक्रेन युद्ध से प्रभावित पूरी दुनिया'

पुतिन ने कहा कि वे अमेरिका के साथ मिलकर यूक्रेन संकट को समाप्त करने के संभावित तरीकों पर काम करने के लिए तैयार हैं. ऐसे समय में जबकि यूक्रेन संकट ने वैश्विक राजनीति को प्रभावित किया है, इस प्रकार की वार्ता और सहमति से शांति की दिशा में नए प्रयास हो सकते हैं.

यह वार्ता विश्व राजनीति में एक नई चेतना लाई है और उम्मीद है कि यह आने वाले दिनों में स्थायी समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी.

युद्धविराम पर समझौते के मुख्य बिंदु-

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा 30-दिनों के संघर्ष विराम की पहल पर, रूसी पक्ष ने कुछ प्रमुख पहलुओं को रेखांकित किया, जिनमें शामिल हैं:

- संघर्ष विराम को पूरे मोर्चे पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए ठोस नियंत्रण सुनिश्चित करना.

- यूक्रेन में जबरन सैन्य भर्ती को रोकना.

- यूक्रेनी सशस्त्र बलों के पुन: शस्त्रीकरण पर रोक लगाना.

Live TV

Advertisement
Advertisement