scorecardresearch
 

हमास ने जिस लड़की को नग्न कर सड़कों पर घुमाया... इजरायली सेना ने की उसके शव की पहचान

7 अक्टूबर की सुबह हमास के लड़ाकों ने इजरायल में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. इस युद्ध में हमास ने जमीन के अलावा आसमान से भी रॉकेट दागे थे. इन आतंकियों ने इस दौरान एक जर्मन लड़की को इजरायल से बंधक बनाया और उसे नग्न कर गाजा पट्टी में घुमाया था.

Advertisement
X
मृतक जर्मन लड़की की हुई पुष्टि
मृतक जर्मन लड़की की हुई पुष्टि

हमास और इजरायल के बीच भीषण जंग जारी है. इस जंग में अबतक दोनों ओर से हजारों लोगों की जान जा चुकी है. अब तक इस युद्ध से मानवता को शर्मसार करने वाली कई तस्वीरें सामने आई हैं. युद्ध के शुरुआती दिनों की बात करें तो एक तस्वीर ऐसी आई थी जिसमें कि हमास की बर्बरता को देखा जा सकता था. 

दरअसल 7 अक्टूबर की सुबह हमास के लड़ाकों ने इजरायल में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. इस युद्ध में हमास ने जमीन के अलावा आसमान से भी रॉकेट दागे थे. इन आतंकियों ने इस दौरान एक जर्मन लड़की को इजरायल से बंधक बनाया और गाजा पट्टी में घुमाया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में देखा गया कि हमास के आतंकियों ने उस जर्मन लड़की को नग्न कर पूरे इलाके में गाड़ी में घुमाया.

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने की महिला की पुष्टि

जर्मन लड़की

जानकारी के मुताबिक यह लड़की इजरायल की नहीं बल्कि एक जर्मन नागरिक थी. इजरायल के विदेश मंत्रालय ने लड़की के शव की पहचान कर ली है और जानकारी दी है कि शानी लाउक नाम की 23 वर्षीय लड़की को हमास के आतंकियों ने एक म्यूजिक फेस्टिवल से किडनैप किया था. 

Advertisement

वीडियो में क्या था?

दरअसल यह वीडियो युद्ध के शुरुआती दिन का था. जब हमास के आतंकियों ने एक महिला के साथ बर्बरता की. इस वीडियो को जिसने देखा उसी का दिल दहल उठा. वीडियो में एक लड़की की लाश को ट्रक पर रखा हुआ देखा गया. इस पर आतंकी बैठे हैं. वो लाश के कपड़े उतारते हैं. उस पर थूकते हैं. बंदूकें दिखाकर इजरायल पर हमले का जश्न मनाते हैं. वो इस दौरान 'अल्ला हू अकबर' के नारे भी लगाते हैं. 

इनका मानना था कि इन्होंने इजरायल की महिला सैनिक को पकड़ा है. लेकिन बाद में खुलाया हुआ कि वो जर्मन लड़की थी.

कौन थी शानी लाउक?

म्यूजिक फेस्टिवल में आई थीं शानी (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

ये लड़की जर्मनी की रहने वाली एक टैटू आर्टिस्ट शानी लाउक थीं. जो इजरायल में म्यूजिक फेस्टिवल अटेंड करने आई थीं. हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसपैठ की और अन्य लोगों के साथ ही शानी को भी किडनैप कर लिया. इसके बाद इन्होंने शानी का मर्डर कर दिया.

अब तक इतने लोगों की गई जान

इस युद्ध में अबतक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. 7 अक्टूबर से शुरू हुए इस युद्ध में 29 अक्टूबर तक इजराइल के 1400 लोगों की जान गई है. वहीं इजरायल के पलटवार में गाजा पट्टी में अब तक 8,005 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इसके अलावा वेस्ट बैंक में मारे गए फिलिस्तीनियों का आंकड़ा 116 है. 

Advertisement

युद्ध में अब तक 5,431 इजरायली घायल हुए हैं. वहीं 20,242 फिलिस्तीनी अब तक गाजा में घायल हुए हैं. इसके अलावा वेस्ट बैंक में घायल हुए फिलिस्तीनियों की संख्या 2,000 है. आपको यह भी बताते चलें कि युद्ध की वजह से 250,000 इजरायलियों को विस्थापित होना पड़ा है. वहीं गाजा पट्टी में 14 लाख फिलिस्तीनियों को विस्थापित होना पड़ा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement