scorecardresearch
 

Ukraine-Russia War: 'अंडरग्राउंड शेल्टर, धमाके, खत्म होता राशन और -2 तापमान', यूक्रेन में फंसे छात्रों की दास्तान!

यूक्रेन में फंसे इंडियन स्टूडेंट वहां हर पल खौफ के साए में हैं. डर इस बात का है कि न जाने कब कौन सा बम सब कुछ तबाह कर दे. छात्रों के सामने सुरक्षित रहने के साथ-साथ खाने-पीने की भी समस्या है क्योंकि शेल्टर में राशन खत्म हो रहा है.

Advertisement
X
यूक्रेन के खारकीव में इंडियन स्टूडेंट इस तरह शेल्टर में फंसे हुए हैं
यूक्रेन के खारकीव में इंडियन स्टूडेंट इस तरह शेल्टर में फंसे हुए हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोलैंड बॉर्डर से 17 घंटे की दूरी पर हैं छात्र
  • शेल्टर में -2 डिग्री में फंसे हैं 1600 स्टूडेंट

Ukraine-Russia War: 'हम इस वक्त खारकीव शहर में मेट्रो के शेल्टर में फंसे हुए हैं. ये एक अंडरग्राउंड स्पेस है. मेरी समझ से यहां करीब 1500 से 1600 लोग होंगे. मैं भले ही आपसे बात कर रहा हूं, लेकिन अंदर से सहमा हुआ हूं. सुबह करीब 9 बजे हम लोग शेल्टर में थे, तभी बम धमाका हुए, फिर दूसरा और तीसरा धमाका हुआ. ये धमाके हमारे शेल्टर से 10-12 किलोमीटर दूर हुए होंगे. 25 मिनट में 3 धमाकों ने दिल दहला दिया. खाने से लेकर रहने तक की चिंता सता रही है. बस अब तो इंडियन गवर्नमेंट किसी भी तरह से हमें यहां से निकाल ले'. ये कहना है रवि प्रकाश का. बता दें कि रवि प्रकाश खारकीव में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं.

Advertisement
aajtak.in से बात करते हुए रवि प्रकाश कहते हैं- 'अभी यूक्रेन में सुबह के 9:45 बज रहे हैं. करीब 45 मिनट पहले तीन धमाके हुए. इन्होंने हमें पूरी तरह से डरा दिया है. सुबह थोड़ी देर के लिए बाहर निकले थे. चारों तरफ सन्नाटा था. सड़कें खाली पड़ी हैं. कोई अपने घरों में तो कोई शेल्टर में छुपा हुआ है. जिसे जहां जगह मिल रही है, वहां आसरा ले रहा है.'

'काफी भयावह दौर से गुजर रहे हैं'

रवि प्रकाश ने बताया कि हम लोग फिलहाल यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में हैं. यहां रहकर पढ़ाई कर रहे थे. युद्ध के हालात बनने से जीवन ही खतरे में आ गया है. खाने का संकट लगातार गहराता जा रहा है. कुछ इंडियन कम्युनिटी के लोग हमारी मदद कर रहे हैं. बड़ी मुश्किल से खाने का इंतजाम हो रहा है.

Advertisement
रवि प्रकाश

हमारे पास फिलहाल 2 दिन का राशन बचा है. डर इस बात का है कि जब ये खत्म हो जाएगा तो क्या होगा. हर घंटे खत्म होने वाला राशन अब धड़कनें बढ़ा रहा है. रवि कहते हैं कि हम -2 डिग्री पर रहने के लिए मजबूर हैं. हम लोग काफी भयावह दौर से गुजर रहे हैं. 

करीब 3 हजार स्टूडेंट्स शेल्टर में फंसे हैं

रवि प्रकाश ने कहा कि पिछले 2 दिन से हम लोग मेट्रो के बम शेल्टर में रह रहे हैं. बस जिंदा हैं, हमारे लिए यही काफी है, क्योंकि कब कौन सा बम गिर जाए, कहा नहीं जा सकता. उन्होंने बताया 'हमारे हॉस्टल के कुल करीब 3 हजार स्टूडेंट्स हैं जो कि यहां फंसे हुए हैं, लेकिन हमें ये समझ नहीं आ रहा कि यहां से कैसे निकलेंगे. यूनिवर्सिटी और यूक्रेन की गवर्नमेंट ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी कि भारतीय छात्र अपनी एंबेसी के संपर्क में रहें. हम लोग लगातार वहां कॉन्टेक्ट कर रहे हैं.'

खारकीव में  ट्रांसपोर्टेशन भी हो गया ठप

रवि कहते हैं कि हमें तो ये भी समझ नहीं आ रहा कि खारकीव से पोलैंड या हंगरी तक कैसे जाएंगे, क्योंकि ट्रांसपोर्टेशन बंद हो चुका है. हमारे शहर से राजधानी कीव करीब 600 किलोमीटर दूर है, जबकि इंडियन गवर्नमेंट यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को निकालने के लिए पोलैंड और हंगरी का रूट ले रही है. लेकिन हमारे शेल्टर से बॉर्डर (पोलैंड) 16 से 17 घंटे तक दूर है. वेस्ट में फंसे लोग तो पोलैंड पहुंच सकते हैं, लेकिन हम वहां तक कैसे जाएंगे. हमारे पीछे की तरफ रूस का इलाका है, वहां से जाना नामुमकिन है. अब तो बस इंडियन गवर्नमेंट किसी भी तरह से हमें यहां से निकाल ले. 

Advertisement

ढेर होती जा रही हैं उम्मीदें

रवि ने कहा कि कीव, नीपर, ओडेसा, सूमी, ज़ाप्रोज़े और दूसरी जगहों पर रहने वाले स्टूडेंट्स को वेस्ट बॉर्डर तक पहुंचने के लिए हजारों किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. लेकिन हमारे पास न तो कार है न ही बस ट्रेन. यहां से बाहर निकलने का भी कोई रास्ता नहीं है. ऐसे में हमारी उम्मीदें ढेर होती जा रही हैं. 

माहौल में डर की आहट सुनाई दे रही

यूक्रेन के खारकीव में रहने वाले रवि कहते हैं कि पहले रूस ने कहा था कि खारकीव को निशाना बनाएगा. ये जानकर हमारी जान सांसत में आ गई थी. लेकिन रूस ने कीव को ही टारगेट किया हुआ है. फिर भी हमारे आसपास के माहौल में खौफ है. यहां ज्यादातर स्टूडेंट्स हैं, लेकिन किसी को ये नहीं पता कि वह कब और कैसे अपने घर तक पहुंचेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement