scorecardresearch
 

पायलट ने हेलीकॉप्‍टर से खोला बीयर की बोतल का ढक्‍कन

आप बीयर की बोतल का ढक्‍कन कैसे खोलते हैं? ओपनर से या कभी-कभी अपने दातों से जोर-आजमाइश कर लेते होंगे. लेकिन क्‍या आपने कभी हेलीकॉप्‍टर से बीयर का ढक्‍कन खुलते हुए देखा है? जी हां, चीन में कुछ ऐसा ही हुआ है.

Advertisement
X
हेलीकॉप्‍टर
हेलीकॉप्‍टर

आप बीयर की बोतल का ढक्‍कन कैसे खोलते हैं? ओपनर से या कभी-कभी अपने दातों से जोर-आजमाइश कर लेते होंगे. लेकिन क्‍या आपने कभी हेलीकॉप्‍टर से बीयर का ढक्‍कन खुलते हुए देखा है? जी हां, चीन में कुछ ऐसा ही हुआ है.

Advertisement

चीन में पायलटों ने एक प्रतियोगिता के दौरान खंभों से लगीं बीयर की बोतलों का ढक्‍कन खोलने के लिए हेलीकॉप्‍टर का इस्‍तेमाल किया. इस प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को यह दिखाना था कि एयरक्राफ्ट के ऊपर उनका कितना नियंत्रण है.

चुनौती के तहत पायलटों को बीयर की बोतल को नुकसान पहुंचाए बिना उसके ढक्‍कन को हेलीकॉप्‍टर के स्किड से लगे ओपनर से खोलना था. खबर के मुताबिक तीन दिनों तक चले चीन के हेलीकॉप्‍टर टूर्नामेंट के आखिरी दिन पायलटों को आठ मिनट के अंदर कतार में लगीं पांच बीयर की बोतलों के ढक्‍कनों को खोलना था.

हालांकि बदकिस्‍मती से वीडियो में दिख रहा पायलट इस साल प्रतियोगिता नहीं जीत पाया क्‍योंकि उसने जिस बोतल का ढक्‍कन खोला था उसे बुरी तरह से नुकसान पहुंचा था. लेकिन शो के विजेता झांग झिकियांग पांच में से तीन बोतलों के ढक्‍कन खोलने में कामयाब रहे.

Advertisement
Advertisement