गूगल के चेयरमैन एरिक श्मिड्ट ने आने वाले समय में इंटरनेट की समाप्ती की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब इंटरनेट का अंत हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि दुनिया में टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बढ़ रही है कि ऐसा होना संभव होगा. हाल ही में स्विट्जरलैंड के दावोस में हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में श्मिड्ट से इंटरनेट के बारे में एक सवाल पूछा गया. इंटनेट के इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा सीधा सा जवाब होगा कि इंटरनेट लुप्त हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि इतने ज्यादा आईपी एड्रेस होंगे, तरह-तरह के उपकरण होंगे, सेंसर होंगे, ऐसी चीजें होंगी जिन्हें आप पहन सकते हैं. ऐसी चीजें भी होंगी, जिनसे आप संवाद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आपकी उपस्थिति हमेशा बनी रहेगी. आप किसी कमरे में जाते हैं और वह डायनैमिक है और आपकी अनुमति से आप उस कमरे में रखी चीजों से संवाद कर रहे हों.
श्मिडट का कहना है कि वह दिन दूर नहीं है कि एक बहुत ही व्यक्तिगत और बहुत दिलचस्प दुनिया आपके सामने होगी. उनका कहना था कुल मिलाकर इतने तरह के उपकरण काम कर रहे होंगे कि आपको इंटरनेट की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.