scorecardresearch
 

Ukraine-Russia War: रूसी हमले का सबसे आक्रामक दिन आज, तीन तरफा हमले झेल रहे यूक्रेन ने जाहिर की आशंका

Ukraine-Russia War: यूक्रेन पर संकट गहराता जा रहा है. क्योंकि रूस ने हमले काफी तेज कर दिए हैं. रूसी सेनाएं यूक्रेन पर तीन तरफा हमले कर रही हैं. साथ ही उसकी जमीन पर भी कब्जा किया जा रहा है. इसी बीच यूक्रेन ने आशंका जताई है कि आज का दिन रूसी हमले के लिहाज से काफी घातक हो सकता है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन के 83 सैन्य ठिकानों को तबाह किया
  • रूस कई गुना बढ़ा सकता हमले की रफ्तार

Ukraine-Russia War: यूक्रेन पर रूस हमले लगातार तेज करता जा रहा है. जहां गुरुवार को हुए हमले के कारण यूक्रेन के 137 लोगों की मौत और करीब 316 लोग घायल हो गए. वहीं यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि हमें जानकारी मिली है कि रूस यहीं थमने वाला नहीं है. यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक आज (शुक्रवार) का दिन रूसी हमले का सबसे आक्रामक दिन होगा.

Advertisement

बता दें कि बीते दिन रूस ने यूक्रेन पर हवाई हमले, घुसपैठ और घेराबंदी की. इससे यूक्रेन में चारों तरफ तबाही और मौत का मंजर नजर आया. वहीं रूसी सेना का दावा है कि उसने यूक्रेन के 83 सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया. इनमें 11 एयरबेस भी शामिल हैं. 

यूक्रेन में हालात काफी भयावह होते जा रहे हैं

रूसी लड़ाकू विमान लगा रहे गश्त

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन को रूस से युद्ध के लिए अकेला छोड़ दिया गया है. हजारों लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. रूस के टैंक जमीन पर हैं, आसमान में लड़ाकू विमान गश्त लगा रहे हैं और समुद्र में नौसेना सक्रिय है. 

रूस की 2 कार्गो शिप पर हमले का दावा

बता दें कि यूक्रेन ने पिछले दिन कहा था कि उसने रूस के 7 लड़ाकू विमान ढेर कर दिए हैं. जबकि  50 सैनिकों को मौत के घाट उतारा है. यूक्रेन ने यहां तक दावा किया है कि उनकी तरफ से रूस की 2 कार्गो शिप पर भी हमला किया है.

Advertisement

एयरफील्ड पर रूस का कब्जा

यूक्रेन के ये हमले काफी सीमित रहे हैं, जबकि रूस की तरफ से आर्मी से लेकर एयरफोर्स तक और अब तो नौसेना को भी मैदान में उतार दिया गया है. यूक्रेन के अब तक 137 लोंगों के मारे जाने की खबर है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं. इसके अलावा राजधानी कीव के पास वाली एयरफील्ड पर भी रूस ने कब्जा जमा लिया है.

 

Advertisement
Advertisement