अमेरिका के लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर जिस शख्स की वजह से दहशत मची, वो आतंकवादी नहीं बल्कि एक एक्टर था. 'जोरो' का मास्क पहने हुए यह शख्स पूरी तरह काले लिबास में था और इसके पास एक प्लास्टिक की तलवार थी.
पुलिस ने इस शख्स को संदिग्ध मानते हुए इसे पकड़ लिया और पूछताछ की. हालांकि बाद में पुलिस ने इसकी पुष्टि की कि एयरपोर्ट पर किसी तरह की फायरिंग की घटना नहीं हुई. पुलिस ने माना है कि एयरपोर्ट पर तेज आवाज सुनाई दी थी.
हालांकि फायरिंग की दहशत के बाद एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया था. पुलिस इसकी जांच में जुटी है कि वो आवाज कहां से आई थी और किस चीज की आवाज थी.
घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि काले लिबास में बैठे शख्स को पुलिस चारों तरफ से घेर लेती है. फिर उसे जमीन पर लेट जाने को कहती है. वो शख्स पुलिस के निर्देश के मुताबिक काम करता है. वो जैसे ही जमीन पर लेटता है, बंदूक ताने पुलिसवाले उसे दबोच लेते हैं.
अपने हाथ में चीज के बारे में वो पुलिसवालों को दिखाते हुए कहता है कि यह प्लास्टिक की तलवार है. बावजूद इसके पुलिस उसे हिरासत में ले लेती है. बाद में इस शख्स ने 'एबीसी' को बताया, 'मुझे एयरपोर्ट पर फैली दहशत के बारे में कुछ नहीं पता है. पुलिसवालों ने मुझे दबोच लिया और हथकड़ी लगा दी. उन्होंने मेरी तलाशी भी ली.'
यह शख्स 1998 में आई हॉलीवुड की मूवी 'द मास्क ऑफ जोरो' में एक किरदार की कॉस्ट्यूम पहने हुआ था. संदिग्ध की धरपकड़ और तलाशी के दौरान एयरपोर्ट के दो टर्मिनल बंद करने पड़े. करीब 2 घंटे के बाद केंद्रीय टर्मिनल के आगमन और प्रस्थान के इलाके और अन्य टर्मिनल खोल दिए गए.