scorecardresearch
 

'खूब सारी वियाग्रा खा ली, नहीं भर पाया टैक्‍स'

लोग टैक्‍स ना देने के ऐसे-ऐसे बहाने बनाते हैं, जिनके बारे में जानकर आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे. ब्रिटेन में एक ड्राइवर ने ऐसा ही एक बहाना बनाते हुए कहा है कि वह इसलिए अपनी कार का टैक्‍स नहीं जमा कर पाया क्‍योंकि उसने ज्‍यादा मात्रा में वियाग्रा की गोलियां खा ली थीं.

Advertisement
X

लोग टैक्‍स ना देने के ऐसे-ऐसे बहाने बनाते हैं, जिनके बारे में जानकर आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे. ब्रिटेन में एक ड्राइवर ने ऐसा ही एक बहाना बनाते हुए कहा है कि वह इसलिए अपनी कार का टैक्‍स नहीं जमा कर पाया क्‍योंकि उसने ज्‍यादा मात्रा में वियाग्रा की गोलियां खा ली थीं.

Advertisement

डेली मेल के मुताबिक, ब्रिटेन में उन सभी लोगों को रोड टैक्‍स भरना पड़ता है, जिनके पास वाहन हैं. या फिर उन्‍हें यह दिखाना पड़ता है कि अब उनकी गाड़ी उपयोग में नहीं है. ऐसे में लोग टैक्‍स ना चुकाने के लिए अजीबो-गरीब कारण गिनाते हैं. ब्रिटेन में ऐसे ही बहानों की एक लिस्‍ट तैयार की गई है, जो इस तरह है:
1. मैंने वियाग्रा की इतनी ज्‍यादा गोलियां खा ली थीं कि मैं अपने घर से बाहर ही नहीं निकल पाया.
2. टैक्‍स का कागज मेरा कुत्ता खा गया.
3. मैं बेटिंग में पैसे हार गया इसलिए टैक्‍स नहीं जमा कर पाया.
4. पेड़ से फल तोड़ते वक्‍त मेरे दोनों हाथ टूट गए.मेरी गाड़ी की कीमत से ज्‍यादा टैक्‍स है.
5. मुझे जुखाम हो गया था, इसलिए टैक्‍स नहीं भर पाया
6. मैं चार महीनों के लिए देश से बाहर था और मैं भूल गया कि मैंने अपनी गाड़ी कहां पार्क की है.
7. मेरे फोन का रिमाइंडर सही से काम नहीं करता है और इसमें मेरी कोई गलती नहीं है.

Advertisement
Advertisement