क्या आपने कभी किसी सांप को मगरमच्छ को निगलते हुए देखा है? जी हां, एक अजगर ने एक पूरे मगरमच्छ को अपना भोजन बना लिया और चलता बना.
घटना ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की है. यहां की मूंडारा झील के पास की झाड़ियों से एक अजगर बिजली की गति से बाहर निकला और उसने झील में मौजूद मगरमच्छ को चारों ओर से जकड़ लिया.
मगरमच्छ ने अजगर के मजबूत शरीर की जद से खुद को आजाद करने की बहुत कोशिश की, लेकिन सब बेकार गया. और अजगर ने पूरे के पूरे मगरमच्छ को निगल लिया.
मगरमच्छ खाते ही अजगर का आकार दोगुना हो गया और वह अपने भोजन को पचाने के लिए फिर से झाड़ियों में चला गया. यह पूरा वाकया वहां से गुजर रही एक स्थानीय महिला टिफनी कॉर्लिस ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.