scorecardresearch
 

तस्‍वीरें: अजगर ने निगला मगरमच्‍छ

क्‍या आपने कभी किसी सांप को मगरमच्‍छ को निगलते हुए देखा है? जी हां, एक अजगर ने एक पूरे मगरमच्‍छ को अपना भोजन बना लिया और चलता बना.

Advertisement
X
मगरमच्‍छ ने बहुत हाथ-पैर मारे, लेकिन अजगर के सामने उसकी एक न चली
मगरमच्‍छ ने बहुत हाथ-पैर मारे, लेकिन अजगर के सामने उसकी एक न चली

क्‍या आपने कभी किसी सांप को मगरमच्‍छ को निगलते हुए देखा है? जी हां, एक अजगर ने एक पूरे मगरमच्‍छ को अपना भोजन बना लिया और चलता बना.

Advertisement

घटना ऑस्‍ट्रेलिया के क्‍वींसलैंड की है. यहां की मूंडारा झील के पास की झाड़ियों से एक अजगर बिजली की गति से बाहर निकला और उसने झील में मौजूद मगरमच्‍छ को चारों ओर से जकड़ लिया.

मगरमच्‍छ ने अजगर के मजबूत शरीर की जद से खुद को आजाद करने की बहुत कोशिश की, लेकिन सब बेकार गया. और अजगर ने पूरे के पूरे मगरमच्‍छ को निगल लिया.

मगरमच्‍छ खाते ही अजगर का आकार दोगुना हो गया और वह अपने भोजन को पचाने के लिए फिर से झाड़ियों में चला गया. यह पूरा वाकया वहां से गुजर रही एक स्‍थानीय महिला टिफनी कॉर्लिस ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

Advertisement
Advertisement