scorecardresearch
 

सिर्फ शॉपिंग करके हर महीने लाखों डॉलर कमा रही है ये लड़की

आप पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. प्रमोशन और इन्‍क्रीमेंट के लिए दिन-रात एक कर देते हैं. लेकिन एक लड़की ऐसी है जो सिर्फ शॉपिंग करके लाखों कमा रही है. चौंकिए मत, यह बिलकुल सच है.

Advertisement
X
अपनी एक प्रशंसक के साथ बेथेनी मोटा
अपनी एक प्रशंसक के साथ बेथेनी मोटा

आप पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. प्रमोशन और इन्‍क्रीमेंट के लिए दिन-रात एक कर देते हैं. लेकिन एक लड़की ऐसी है जो सिर्फ शॉपिंग करके लाखों कमा रही है. चौंकिए मत, यह बिलकुल सच है.

Advertisement

जी हां, हम बात कर रहे हैं 18 साल की लड़की बेथनी मोटा की, जो अमेरिका में रहती है. मोटा का कोई बिनेस नहीं है और ना ही वो कहीं जॉब करती हैं, लेकिन बावजूद इसके वो हर महीने लाखों कमा रही हैं. मोटा शॉपिंग करती हैं और उनका वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर देती हैं. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि मोटा अमेरिका की मशहूर मैगजीन वोग से भी ज्‍यादा मशहूर हैं और यूट्यूब पर उनके लेडी गागा से भी ज्‍यादा फॉलोवर हैं. यही नहीं उनके नाम पर कपड़ों और ज्‍वेलरी के ब्रांड भी मौजूद हैं.

उत्तर कैलीफोर्निया में रहने वाली इस लड़की को 14 साल की उम्र से शॉपिंग पर जाने की हॉबी थी और अब यही हॉबी उसे हर महीने लाखों डॉलर कमा कर दे रही है और इसका सारा श्रेय जाता है यूट्यूब को. यू्ट्यूब पर उनके चैनल के 50 लाख फॉलोवर हैं.

Advertisement

बेथेनी यूट्यूब पर 'haul videos' की टैग लाइन से वीडियो अपलोड करती हैं. बेथेनी शॉपिंग के दौरान जो कुछ भी खरीद कर लाती हैं उसके बारे में वीडियो के जरिए यूजर्स को बताती हैं.

यूट्यूब के अलावा बेथेनी इंस्‍टाग्राम पर भी छाई हुईं हैं, जहां वो अपनी शॉपिंग की फोटो अपलोड रकती हैं. इंस्‍टाग्राम पर उनके 20 लाख से भी ज्‍यादा फॉलोवर हैं. यह संख्‍या मैगजीन वोग और फैशन ब्रांड्स एल, मैरी क्‍लेयर, ग्‍लैमर और कॉस्‍मो से भी ज्‍यादा है.

बेथेनी इतनी मशहूर हैं कि खासतौर पर टीनएजर्स के लिए बने मॉल स्‍टेपल एयरोपोस्‍टेल ने उनके नाम पर ही कपड़ों और ज्‍वेलरी का ब्रांड बना दिया है.

आपको बता दें कि बेथेनी को स्‍कूल में बच्‍चे चिढ़ाते थे और उसी के बाद उन्‍होंने यूट्यूब को अपना साथी बना लिया. वो कहती हैं, 'मैं किसी से बात नहीं करना चाहती थी. मैं अपना घर छोड़कर बाहर नहीं निकलता चाहती थी. और फिर मैं यूट्यूब की ओर मुखातिब हुई, एक ऐसी जगह जहां मैं, मैं रह सकती थी'.

इतनी अपार सफलता के बावजूद बेथेनी अभी भी ऑनलाइन सेलिब्रिटी हैं और आज तक वे कभी रेड कार्पेट पर नहीं उतरीं. वे कहती हैं, 'जब भी मेरे पास फ्री टाइम होता हैं तो मैं अपने बेड पर लेटकर यूट्यूब वीडियो और फिल्‍में देखना पसंद करती हूं'.

Advertisement

बेथेनी हर महीने लाखों डॉलर कमा रही हैं, लेकिन फिर भी उनके पैर जमीन पर ही हैं. उनके मुताबिक, 'मैं खुद के प्रति ईमानदार हूं और मैं यूट्यूब चैनल में जैसी दिखती हूं असल में मै वैसी ही हूं'.

Advertisement
Advertisement