मलेशिया के लापता विमान MH 370 का रहस्य खुलने का नाम नहीं ले रहा. खबर है कि जब मलेशियन एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने वियतनाम के एटीसी को कमान दी, उस समय विमान अचानक पश्चिम की तरफ मुड़ गया था. विमान और एटीसी के बीच से हुई अंतिम बातचीत की 54 मिनट की ट्रांस्क्रिप्ट शनिवार को सामने आ सकती है.
विमान के अचानक पश्चिम की तरफ मुड़ने के कारण ही इसके हाइजैक होने की आशंका जताई गई थी. एक पूर्व पायलट के अनुसार यही वह मौका था जब विमान का ग्राउंड कंट्रोल से संपर्क टूट गया था. विमान की एटीसी से आखिरी बार सुबह 1.19 बजे बात हुई और विमान से मैसेज आया ‘सब ठीक है, गुड नाइट’. बातचीत रात 12.25 बजे से शुरू हुई, जिसमें कंट्रोल टावर ने विमान के पायलट को सामान्य निर्देश दिए. इसके बाद रात 12.36 बजे से विस्तारपूर्वक बात शुरू हुई.
54 मिनट की इस बातचीत को शनिवार को ‘द टेलिग्राफ’ सामने ला सकता है. विमान के सहायक पायलट और कंट्रोल टावर के बीच जिस समय यह बातचीत चल रही थी उस समय एमच370 दक्षिण चीन सागर के हाजारों फिट ऊपर उड़ रहा था. 54 मिनट की इस ट्रांस्क्रिप्ट में सहायक पायलट फारिक अब्दुल हामिद के वो आखिरी शब्द भी होंगे, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘सब ठीक है, गुड नाइट.’
विश्लेषकों के अनुसार विमान के साथ बातचीत बिल्कुल सामान्य थी, हालांकि इस बातचीत में केवल दो ही प्वाइंट ऐसे थे जो चौंकाने वाले थे. एक मैसेज 1.07 मिनट पर आया जब बताया गया कि विमान 35,000 फिट की ऊंचाई पर है, जबकि यह बताने की कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि इस 6 मिनट पहले ही यह मैसेज दिया गया था.
ये हैं बातचीत के कुछ अंश: