scorecardresearch
 

व्हाइट हाउस ने रिपब्लिकन बजट की योजना को दी वीटो की चेतावनी

व्हाइट हाउस ने गर्भपात का नियम लागू करने वाले प्लैन्ड पैरन्टहुड को धन रोकने की रिपब्लिकन बजट योजना को वीटो करने की चेतावनी दी है.

Advertisement
X
व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस ने गर्भपात का नियम लागू करने वाले प्लैन्ड पैरन्टहुड को धन रोकने की रिपब्लिकन बजट योजना को वीटो करने की चेतावनी दी है.

Advertisement

अमेरिका के चुनावी माहौल में तनाव
वीटो की चेतावनी की वजह से अमेरिका के चुनावी माहौल में दोनों पार्टियों के बीच तनाव गहरा गया है व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा कि जिस तरह के अभी हालात हैं ऐसे में महिलाओं के स्वास्थ्य संगठन का बजट रोकने वाली विचारधारा से प्रभावित राजकोषीय आयोजना को अमेरिका के राष्ट्रपति के वीटो का सामना करना पड़ेगा.

प्लैन्ड पैरन्टहुड के खिलाफ वीडियो जारी
अमेरिका में लंबे समय से प्लैन्ड पैरन्टहुड का रूढ़िवादी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं और हाल ही में एक विरोधी दल वीडियो भी जारी किये हैं जिसमें दिखाया गया है कि प्लैन्ड पैरन्टहुड के कर्मी भ्रूण उतक बेच रहे हैं. व्हाइट हाउस ने फुटेज पर संदेह जाहिर किया है और इसकी जांच की बात कही है. अर्नेस्ट ने बताया कि हमने आईडियोलॉजिकल एजेंडा रखने वाले बाकी संगठनों को इस तरह की रणनीति अपनाते देखा है. 99 साल पुराने इस संगठन के समर्थकों का कहना है कि महिला के प्रजनन अधिकार को सुरक्षित रखने में यह संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

Advertisement
Advertisement