डिजिटल कैमरे पर महज एक बटन क्लिक करके खींची गई बेहतरीन फोटोग्राफ तो आपने बहुत देखी होंगी. पर क्या आपने ऐसी तस्वीर देखी है, जो फिंगरप्रिंट से तैयार की गई हो और किसी लेटेस्ट कैमरे को भी मात देती हो? अगर नहीं, तो देखिए यहां देख लीजिए...
मशहूर आर्टिस्ट Kyle Lambert ने मॉर्गन फ्रीमैन की ऐसी तस्वीर उकेरी है, जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाए. इस पेंटिंग को दुनिया की चुनिंदा चमत्कारी फिंगर पेंटिंग में शुमार किया जाता है. इस पेंटिंग को तैयार करने में 200 से ज्यादा घंटे का वक्त लगा. खास बात यह है कि पेंटिंग एक ही उंगली से iPad Air के सहारे बनाई गई है.
इसी तरह, Kyle Lambert ने फिंगर पेंटिंग के जरिए रिहाना की ऐसी ही लाजवाब तस्वीर उकेरी है. यह तस्वीर iPad app Procreate से बनाई गई हैं.