scorecardresearch
 

जापान के इस होटल में रोबोट ने संभाला सारा काम, कर्मचारियों की छुट्टी

जापान के एक होटल की..जहां केवल रोबोट ही रोबोट हैं. यहां कोई भी इंसान स्टाफ नहीं है.

Advertisement
X

सोचिए आप किसी होटल में जाकर ठहरें और वहां आपको एक ही इंसान ही न मिले...सोचिए कैसा दृश्य होगा... हम किसी घोस्ट स्टोरी की बात नहीं कर रहें. हम बात कर रहे हैं जापान के एक होटल की..जहां केवल रोबोट ही रोबोट हैं. यहां कोई भी इंसान स्टाफ नहीं है.

रिसेपश्निस्ट से लेकर सब रोबोट
जापान के इस होटल का संचालन पूरी तरह रोबोट्स ने संभाल लिया है. आगंतुकों के लिए दरवाजा खोलने से लेकर सभी काम रोबोट करने लगे हैं. सभी कर्मियों की छुट्टी कर दी गई है. 72 कमरों के हेन ना होटल के रिसेप्शन पर युवती के वेष में एक रोबेट बैठता है और एक मेकैनिकल डायनोसोर आगंतुकों का स्वागत करता है . हेन ना का अर्थ है 'अलौकिक'.

एक रात ठहरने का शुल्क 72 डॉलर
यहां टच स्क्रीन और फेशियल रिकॉगनीशन सिस्टम लगा है. इस होटल में एक रात ठहरने का शुल्क 72 डॉलर है. आगंतुकों का सामान रोबोट ही उठाते हैं और उन्हें कमरे तक ले जाते हैं. यहां लागत बचाने के लिए लगभग हर काम रोबोट से करवाया जाता है. इस होटल को चलाने वाले हिडियो सवाडा का मानना है कि रोबोट का इस्तेमाल सिर्फ ध्यान बटोरने के लिए नहीं किया जा रहा, ये तो टैक्नॉलॉजी का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए उठाया गया एक जरुरी कदम है.

अंग्रेजी में बोलने वाली रिसेपश्निस्ट रोबोट
लेकिन थोड़ा संभलकर..क्योंकि अंग्रेजी में बोलने वाली रिसेपश्निस्ट रोबोट को देखकर डायनोसॉर की याद आ सकती है जो आपसे कहेगी "चेक-इन के लिए 1 दबाइए". इसके बाद मेहमान को एक बटन दबाना होगा और अपनी जानकारी एक टच पैनल स्क्रीन पर भरनी होगी.

सुरक्षा के लिए इंसान भी तैनात
हालांकि रोबोट से लैस इस होटल में सुरक्षा के लिए अभी भी इंसानों का ही सहारा लिया जा रहा है. इस होटल में सुरक्षा कैमरा लगे हुए हैं जिस पर नज़र रखने के लिए कुछ लोगों को तैनात कर रखा है क्योंकि मेहमानों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement