scorecardresearch
 

'लोकतंत्र में 'रिवर्स गियर' नहीं होता', नेपाल के PM ओली ने राजशाही का किया विरोध

पिछले हफ्ते नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह के समर्थकों ने काठमांडू में एक रैली आयोजित की थी, जिसका उद्देश्य नेपाल में राजतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए समर्थन व्यक्त करना था.

Advertisement
X
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली. (PTI Photo)
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली. (PTI Photo)

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने रविवार को राजतंत्र की आलोचना और लोकतंत्र की सराहना करते हुए कहा कि प्रजातंत्र, एक हाइवे की तरह है, जिसमें 'रिवर्स गियर' नहीं होता है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी तेज मोड़ों के कारण अस्थायी रूप से पीछे जाना पड़ता है लेकिन हमें आगे बढ़ने पर ध्यान देना चाहिए.

Advertisement

दरअसल, पिछले हफ्ते नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह के समर्थकों ने काठमांडू में एक रैली आयोजित की थी, जिसका उद्देश्य नेपाल में राजतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए समर्थन व्यक्त करना था. जैसे ही 77 वर्षीय राजा ज्ञानेन्द्र रविवार को पोखरा से विभिन्न धार्मिक स्थानों की यात्रा करने के बाद त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे उनके समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे लगाए थे. 

क्या बोले पीएम ओली

रविवार को महिला नेतृत्व सम्मेलन 2025 में बोलते हुए प्रधानमंत्री ओली ने राजा समर्थक समूहों द्वारा हाल में किए गए प्रदर्शनों का हवाला देते हुए कहा, "हमें हमेशा आगे बढ़ना चाहिए. पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए. रिवर्स गियर कभी-कभी केवल तब लगाया जाता है जब सड़क पर तेज मोड़ आता है. हाइवे पर कोई बैक गियर नहीं होता और प्रजातंत्र हमारा हाइवे है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: नेपाल की जनता के बीच योगी आदित्‍यनाथ क्यों बन गए हैं पोस्टर बॉय?

पूर्व राजा के समर्थक देश के विभिन्न हिस्सों में, जिनमें काठमांडू और पोखरा शामिल हैं, इन दिनों रैलियां कर रहे हैं और 2008 में जन आंदोलन के बाद समाप्त हुए राजतंत्र की पुनर्स्थापना की मांग कर रहे हैं.

राजतंत्र समर्थकों के सक्रिय होने का एक कारण वह बयान है जो ज्ञानेन्द्र ने फरवरी में प्रजातंत्र दिवस के मौके पर दिया था, जब उन्होंने कहा था, "समय आ गया है कि हम देश की जिम्मेदारी संभालें और राष्ट्रीय एकता लाएं."

प्रधानमंत्री ओली ने समाज के हर क्षेत्र में पुरुषों और महिलाओं की समान भागीदारी की आवश्यकता पर भी जोर दिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement