थेरेसा मे ने ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री के तौर पर पद संभाल लिया है. इसी के साथ उन्होंने अपने कैबिनेट में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए हैं. ये चेहरे कैबिनेट में जरूर नए हैं लेकिन इससे पहले भी कई बार चर्चा में आ चुके हैं. विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन और चीफ ब्रेग्जिट नेगोशिएटर डेविड डेविस इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में हैं.
1. थेरेसा की कैबिनेट में फिलिप हैमंड को वित्त मंत्रालय सौंपा गया है. वे 2014 से विदेश मंत्री थे.
2. बोरिस जॉनसन को विदेश मंत्री बनाया गया है. बोरिस जॉनसन इससे पहले बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ अनाप-शनाप बोलने से चर्चा में आए थे.
3. डेविड डेविस को ब्रेग्जिट को लेकर बनाए गए नए विभाग का प्रभार दिया गया है. वे इससे पहले भी ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने के समर्थन में कैंपेनिंग कर चुके हैं.
पढ़ें: जानिए थेरेसा के बारे में 10 रोचक बातें
4. एंबर रड्ड को ब्रिटेन का गृहमंत्री बनाया गया है. वह पहले ऊर्जा मंत्री रह चुकी हैं.
5. लियाम फॉक्स को अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री के रूप में नया पद दिया गया है. ब्रिटेन का यह मंत्रालय साफ दिखाता है कि ब्रिटेन अब तेजी से गैर ईयू देशों के साथ व्यापार बढ़ाना चाहता है.
6. माइकल फैलन साल 2014 से ही ब्रिटेन के रक्षा मंत्री रहे हैं. उनका मंत्रालय बदला नहीं गया है.