जानते हैं इंटरनेट की दुनिया में सबसे ज्यादा प्रचलित पासवर्ड क्या है? जी हां, यह है 123456 और इसने 2012 तक सबसे लोकप्रिय पासवर्ड की जगह छीन ली है जो था password. दुनिया के लाखों कंप्यूटर यूजर इंटरनेट पर इसे ही इस्तेमाल करते हैं. जाहिर है कि अगर आपके पास भी यही पासवर्ड है तो किसी भी तरह की मुसीबत के लिए तैयार हो जाएं.
सिक्योरिटी डेवलपर कंपनी स्प्लैश डेटा ने 2013 के सबस खराब पासवर्ड की एक सूची जारी की है जिसके मुताबिक इंटरनेट पर 123456 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड है. इसके पहले यानी 2012 में password शब्द सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था.
यह सूची चुराए गए और पोस्ट किए गए हजारों पासवर्ड को देखकर बनाई गई है. यह उन लाखों एडोबी एकाउंट से प्रभावित हुआ है जो चुरा लिए गए थे. स्ट्रिक्चर कंसल्टिंग ग्रुप ने एडोबी के लीक किए गए पासवर्ड को डिक्रिप्ट करने का प्रयास किया और बताया कि 13 करोड़ यूजर में लगभग 20 लाख का पासवर्ड 123456 है.
एडोबी 123 और फोटोशॉप जैसे पासवर्ड भी सूची में काफी ऊपर हैं. सूची के मुताबिक यह भी पती चला है कि सेफ समझे जाने वाले कुछ पासवर्ड जैसे letmein और trustno1 भी बहुत सुरक्षित नहीं है क्योंकि इनका भी बड़ी तादाद में लोग इस्तेमाल करते हैं.
अपने डेटा को बचाए रखने के लिए स्प्लैश डेटा सिफारिश करता है कि ढेरों नंबरों, चिन्हों और अक्षरों को याद रखने की बजाय कुछ अक्षरों को लें और स्पेस और कैरक्टरों से पासवर्ड बनाएं. उदाहरण के लिए "trolls_jobs_need" एक अच्छा पासवर्ड हो सकता है. आप भी ऐसे ही पासवर्ड बना सकते हैं.