scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं अमेरिका के इन राष्ट्रपतियों पर भी हुआ है जानलेवा हमला, एक ने तो हीरोइन को 'इंप्रेस' करने के लिए मारी थी गोली

अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन पर साल 1865 में हमला हुआ था, जिसमें उनकी जान चली गई थी. लिंकन पर ये हमला तब हुआ था जब वो एक नाटक देख रहे थे. हमलावर ने उनके सिर में गोली मारी थी.

Advertisement
X
ट्रंप पर हुआ जानलेवा हमला
ट्रंप पर हुआ जानलेवा हमला

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को जानलेवा हमला हुआ. ट्रंप एक रैली को संबोधित कर रहे थे तभी घात लगाकर स्नाइपर ने उनपर फायरिंग की. हालांकि, गोली पूर्व राष्ट्रपति के कान को छेदते हुए चली गई और ट्रंप सुरक्षित बच गए. लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब अमेरिका के किसी बड़े नेता पर इस तरह का हमला हुआ हो. इससे पहले भी अमेरिका के कई राष्ट्रपतियों और पूर्व राष्ट्रपतियों पर हमला हुआ है जिसमें कुछ की तो जान तक चली गई है. 

Advertisement

पहली बार एंड्यू जैक्सन पर हुआ था हमला


अमेरिका के सातवें राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे जिन पर जानलेवा हमला हुआ था. 30 दनवरी 1835 वह तारीख थी जब हमलावर ने जैक्सन पर पिस्तौल तान दी थी. लेकिन फायर मिस हो गया था. इसके बाद हमलावर ने दूसरी पिस्तौल से भी हमले की कोशिश की लेकिन वो भी मिस हो गई. इसके बाद उसने पिस्तौल की बट से जैक्सन पर हमला किया. 

लिंकन पर दो बार हुआ हमला


अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन पर साल 1865 में हमला हुआ था, जिसमें उनकी जान चली गई थी. लिंकन पर ये हमला तब हुआ था जब वो एक नाटक देख रहे थे. हमलावर ने उनके सिर में गोली मारी थी. उनकी हत्या के 9 महीने पहले भी उनपर जानलेवा हमला हुआ था लेकिन तब गोली उनकी टोपी पर जाकर लगी थी और इस हमले में लिंकन बाल-बाल बच गए थे. 

Advertisement

गार्फील्ड को ट्रेन पकड़ते हुए मारी गोली


अमेरिका के 20वें राष्ट्रपति जेम्स गार्फील्ड की भी हत्या कर दी गई थी. गार्फील्ड को पद पर बैठे कुछ महीने ही हुए थे तब उनपर गोलीबारी हुई थी.इस हमले के 4 महीने बाद उनकी मौत हो गई थी. वहीं, अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति विलियम मैककिन्ले की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह भी भाषण दे रहे थे जब हमलावर ने उनपर फायरिंग की थी.

यह भी पढ़ें: कान के बगल से गुजरती दिखी गोली... जानिए ट्रंप पर किस बंदूक से किया गया हमला

कैनेडी की हत्या और रीगन पर हमला 


साल 1963 में अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति रहे जॉन एफ कैनेडी की भी हत्या कर दी गई थी. वहीं, साल 1981 में अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन पर भी जानलेवा हमला हुआ था. उनपर ये हमला तब हुआ था जब वह एक समारोह के बाद भीड़ से मिल रहे थे. अचानक एक शख्स ने उन्हें गोली मार दी थी.हमलावर की पहचान जॉन हिंक्ले के रूप में हुई थी. हिंक्ले ने कोर्ट में बताया कि वह मशहूर एक्ट्रेस जोडी फोस्टर को इंप्रेस करना चाहता था इसलिए उसने राष्ट्रपति को गोली मारी थी.

इसके अलावा अमेरिकी नेता रूजवेल्ट और गेराल्ड फोर्ड की भी हत्या की कोशिश की गई थी.लेकिन दोनों ही इस हमले में बच गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement