कोहरे का कहर यहां भी है. गुरुवार को आबू धाबी-दुबई हाईवे पर घने कोहरे के कारण गाड़ियां एक दूसरे से टकराने लगीं और हॉलीवुड के किसी फिल्म के जैसा दृश्य वहां हो गया. यह खबर वहां के अखबार गल्फ न्यूज ने दी है.
बताया जाता है कि कोहरे में कुल 114 गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं और उसमें लगभग 20 लोग जख्मी हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर है. पुलिस की 40 गाड़ियां राहत कार्यों के लिए भेजी गईं.
बताया जाता है कि एक ओर तो ड्राइवर कोहरे के कारण कुछ देख नहीं पा रहे थे तो दूसरी ओर सड़क फिसलन भरी थी जिस पर गाड़ियों के ब्रेक नहीं लग रहे थे. तेज रफ्तार गाड़ियां रुक नहीं पा रही थीं.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि समुद्र के पास के इलाकों में अभी कुछ दिनों तक कोहरे का कहर बना रहेगा. इससे सड़क पर देखने की क्षमता कम हो जाएगी.
इसके पहले शनिवार को भी 19 गाड़ियां टकराई थीं. दरअसल लोग कोहरे के बावजूद तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं.