scorecardresearch
 

रद्दी समझ कूड़े में फेंक रही थी महिला, उसी चीज से बनी करोड़पति!

एक महिला ने Lottery का टिकट खरीदा. टिकट की कीमत 4 हजार थी. लेकिन टिकट खरीदने के बाद उसने चेक नहीं किया. टिकट उसकी कार में ही पड़ा रहा. फिर वह उसे फेंकने जा रही थी. लेकिन आखिरी वक्त में उसने मन बदल दिया और सोचा कि एक बार चेक कर लें. फिर क्या था, वह करोड़पति बन गई.

Advertisement
X
एक झटके में करोड़पति बन गई महिला (सांकेतिक फोटो- Getty)
एक झटके में करोड़पति बन गई महिला (सांकेतिक फोटो- Getty)

एक कहावत है- जिसकी किस्मत में जो लिखा होता है, वो उसे जरूर मिलता है. एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. महिला जिस कागज के टुकड़े को बेकार समझकर डस्टबिन में फेंकने जा रही थी, उसी ने उसे करोड़पति बना दिया. एक झटके में महिला करीब 8 करोड़ रुपये की मालकिन बन गई. आइए जानते हैं कैसे... 

Advertisement

दरअसल, ये महिला अमेरिका के मिसौरी की रहने वाली है. उसने Missouri Lottery का एक टिकट खरीदा था. टिकट की कीमत 4 हजार रुपये के करीब थी. लेकिन टिकट खरीदने के बाद उसने उसे चेक नहीं किया. टिकट दो दिन तक उसकी कार में ही पड़ा रहा. 

इसी बीच लॉटरी के विनर्स का नाम अनाउंस कर दिया गया. लेकिन महिला ने फिर भी अपना टिकट नहीं चेक किया. हालांकि, एक दिन जब वो पेट्रोल पंप पर खड़ी थी, तब उसका मन घूम गया. उसने कार से लॉटरी का टिकट डस्टबिन में फेंकने के लिए निकाल लिया.

फेंकने से ठीक पहले वह उसे चेक करने लगी. लेकिन जैसे ही उसने टिकट स्कैन किया तो वह चौंक गई. 

दरअसल, महिला की लॉटरी लग गई थी. वो भी पूरे 7 करोड़ 95 लाख रुपये की. उसने Missouri Lottery का सेकंड प्राइज जीत लिया था. कंफर्म करने के लिए उसने लॉटरी ऑफिस फोन घुमाया तो उसकी खुशी दोगुनी हो गई. क्योंकि लॉटरी ऑफिस ने महिला के इनाम जीतने पर मुहर लगा दी थी. 

Advertisement

टिकट को फेंकने वाली थी महिला

द मिरर के मुताबिक, विजेता महिला ने पिछले हफ्ते कहा- मैं अपने टिकट को फेंकने वाली थी. जीतने की उम्मीद नहीं थी. लेकिन अचानक से टिकट की जांच करने के लिए पेट्रोल पंप पर रुक गई. बस यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी लकी टिकट को तो नहीं फेंक रही. और जब टिकट स्कैन किया तो पता चला कि मैंने 1 मिलियन डॉलर जीत लिए हैं. 

महिला ने आगे कहा किविश्वास नहीं हो रहा था कि यह सब सच में हो रहा है. एक दो नहीं बल्कि कई बार टिकट को स्कैन किया. बाद में जब लॉटरी ऑफिस वालों ने बताया तो तब पूरा विश्वास हुआ. 

ज्वालामुखी फटा तो पास जाकर सेल्फी लेने लगे लोग, Video Viral

Advertisement
Advertisement