scorecardresearch
 

वायरस का खौफः महिलाओं को 2 साल तक प्रेगनेंट न होने की सलाह

लैटिन अमेरिकी देश अल सल्वाडोर की सरकार ने देश की महिलाओं को अगले दो साल तक गर्भधारण न करने की सलाह दी है. यह सलाह देश में नवजात बच्चों को गिरफ्त में ले रहे वायरस 'जीका' के प्रकोप के चलते दी गई है.

Advertisement
X
सरकार ने दी सलाह
सरकार ने दी सलाह

Advertisement

लैटिन अमेरिकी देश अल सल्वाडोर की सरकार ने देश की महिलाओं को अगले दो साल तक गर्भधारण न करने की सलाह दी है. यह सलाह देश में नवजात बच्चों को गिरफ्त में ले रहे वायरस 'जीका' के प्रकोप के चलते दी गई है.

दिमाग पर असर करता है जीका वायरस
मच्छर से फैलने वाला यह वायरस नवजात बच्चों के दिमाग पर जानलेवा असर करता है. वायरस से नवजात बच्चों में शारीरिक विकृति भी आ जाती है. इसी को देखते हुए अल सल्वाडोर की सरकार ने देश की महिलाओं से 2018 तक गर्भवती न होने को कहा है.

लोग कर रहे हैं आलोचना
हालांकि लोग सरकार की इस सलाह की आलोचना भी कर रहे हैं. सात माह की गर्भवती 30 साल की वेनिसा ने कहा कि यह सरकार नहीं भगवान पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता की युवा बच्चे पैदा करना छोड़ देंगे.

Advertisement

ब्राजील में 10 लाख लोग प्रभावित
वायरस 'जीका' लैटिन अमेरिकी और कैरेबियन देशों में कहर बरपा रहा है. ब्राजील में तो करीब 10 लाख लोग इसकी गिरफ्त मे आ चुके हैं. वहां करीब चार हजार बच्चे बेहद छोटे विकृत सिर के साथ पैदा हुए हैं.


सरकार ने दी सलाह
अल सल्वाडोर के आसपास के मुल्कों ने भी अपने नागरिकों को इसी तरह की सलाह दी. कोलंबिया और इक्वाडोर के अधिकारी वायरस के खतरे के टलने तक महिलाओं से गर्भधारण न करने की अपील कर रहे हैं.

अविकसित बच्चे
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने चेतावनी दी है कि जीका वायरस के कारण बच्चों में जन्मजात माइक्रोसिफेली दोष आ सकता है. इससे प्रभावित बच्चों का सिर छोटा रह जाने से उनके मस्तिष्क में स्थाई दोष आ जाता है.

कैसे बचें जीका वायरस के खतरे से
डेंगू की ही तरह मच्छरों के माध्यम से फैलने वाले वायरस जीका से विश्व के दर्जनों देश प्रभावित हुए हैं. जानिए जीका के संक्रमण से कैसे बचा जा सकता है. जीका वायरस से संक्रमित हर पांच में से एक में ही इसके लक्षण दिखते हैं. आम तौर पर संक्रमित व्यक्तियों में जोड़ों में तेज दर्द, आंखें लाल होना, मतली, चिड़चिड़ापन या बेचैनी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. जीका वायरस को एडीज मच्छर फैलाता है. इसलिए मच्छर के काटने से बचना सबसे जरूरी बचाव है. बिस्तर पर मच्छरदानी और बाहर निकलते समय शरीर पर क्रीम रेपलेंट का इस्तेमाल करना फायदेमंद है.

Advertisement

कहां से आया जीका
पहला मामला युगांडा में 1947 में दर्ज हुआ था. साल 2015 तक यह वायरस अफ्रीका, एशिया और प्रशांत द्वीपों में ही सुप्त अवस्था में पाया गया. अब तक 14 देशों में जीका वायरस का पता चला है.

कहां-कहां फैला
अब इसका फैलाव ब्राजील समेत कई दक्षिण अमेरिकी देशों में हो चुका है. ब्राजील में विश्व भर से पर्यटकों के आने जाने के कारण वहां से इसके पूरी दुनिया में फैलने का डर है. कनाडा और चिली को छोड़कर सभी देश इस खतरे के दायरे में हैं.

Advertisement
Advertisement