scorecardresearch
 

उत्‍तर कोरिया के लोगों ने नहीं देखी ट्रंप-किम की ऐतिहासिक मुलाकात

मंगलवार की सुबह का दुनिया भर के लोगों को बेसब्री से इंतजार था. दरअसल, यह बेसब्री अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की ऐतिहासिक मुलाकात को लेकर थी.

Advertisement
X
मीडिया ने नहीं किया कवर
मीडिया ने नहीं किया कवर

Advertisement

मंगलवार की सुबह का दुनिया भर के लोगों को बेसब्री से इंतजार था. दरअसल, यह बेसब्री अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की ऐतिहासिक मुलाकात को लेकर थी.

दोनों नेताओं की इस ऐतिहासिक मुलाकात की दुनियाभर की मीडिया में कवर किया जा रहा है. लेकिन क्‍या आपको पता है कि उत्तर कोरिया में ट्रंप और किम की मुलाकात को दिखाया ही नहीं गया है.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया के सरकारी टीवी चैनल कोरियन सेंट्रल टेलीवीजन (केसीटीवी) में किम और ट्रंप की मुलाकात के बारे में कुछ नहीं बताया गया. रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर कोरिया के सरकारी चैनल का प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे शुरू हुआ. इस समय समाचार बुलेटिन प्रसारण में सिर्फ इतना बताया गया कि किम जोंग सिंगापुर के दौरे पर हैं.

प्रसारण की शुरुआत देशभक्ति के एक गाने से हुई, उसके 10 मिनट बाद एक महिला न्‍यूज रीडर ने किम के सिंगापुर दौरे की खबर सुनाई लेकिन इसमें कोई वीडियो या तस्वीरें नहीं दिखाई गईं. वहीं अगर उत्तर कोरिया की सत्ताधारी दल के न्‍यूज पेपर रोडोंग सिनमुन की बात करें तो उसमें किम जोंग उन के सिंगापुर दौरे से जुड़ी 14 तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं.

Advertisement

इनमें किम के सिंगापुर के अधिकारियों से मिलने की तस्वीरें ही हैं. सरकारी रेडियो में भी सिर्फ किम जोंग उन के सिंगापुर पहुंचने और वहां अलग-अलग अधिकारियों से मिलने की खबरें ही प्रसारित की गई हैं.

किम जोंग और ट्रंप की इस मुलाकात पर चीन भी नजरें गड़ाए हुए था. चीन के सरकारी चैनल सीजीटीएन ने इस मुलाकात का सीधा प्रसारण किया. सिंगापुर में मौजूद चीन की सरकारी चैनल के संवाददाता ने कहा कि यह बहुत ही हैरानी भरा होगा अगर उत्तर कोरिया अमेरिका से सुरक्षा की गारंटी लिए बिना अपने परमाणु हथियारों को नष्ट करने के लिए मान जाए. चीन के अन्‍य मीडिया संस्‍थानों ने भी ट्रंप और किम की मुलाकात को तवज्‍जो दी.

Advertisement
Advertisement