अमेरिका में एक ऐसे रोबोट का विकास हुआ है, जो बच्चों की तरह बातें सीख सकता है. वह इंसानों की तरह खुद सीखकर उस पर अमल भी कर सकता है. कैलिफोर्निया-बर्कले यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह करिश्मा कर दिखाया है.
शोधकर्ताओं ने परीक्षण के दौरान पाया कि बिना किसी प्री-सेटिंग के रोबोट कपड़े का हैंगर रैक पर रख दिया, खिलौने को एसेम्बल कर दिया, पानी की बोतल का ढ़क्कन खुद बंद कर दिया. रोबोट ने ऐसे कई काम किए, जो उसने आस-पास देखकर सीखा था.
एक शोधकर्ता पीटर एब्बील के मुताबिक, हम ऐसा रोबोट बनाने की कोशिश कर रहे थे, जो वास्तविक जीवन में होने वाली घटनाओं को देखकर सीखे, और उसे अमल में लाए. घर या ऑफिस में हमारे आस-पास बदलाव होते रहते हैं, ऐसे में रोबोट उन्हें समझकर अपने काम को अंजाम दे सकता है.
अपने मिशन की योजना खुद बनाएगा यह रोबोट
अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसे रोबोट का विकास किया है, जो न केवल अपने मिशन की योजना बना सकता है, बल्कि उसका क्रियान्वयन भी कर सकता है. ऐसे में समुद्र की गहराई में रिसर्च के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आने की उम्मीद है.
बताते चलें कि किसी मिशन को पूरा करने के लिए अंडर वाटर व्हीकल्स को निर्देशित करने में इंजीनियरों का काफी वक्त बर्बाद होता था. एमआईटी के इंजीनियरों द्वारा विकसित नई प्रोग्रामिंग की सहायता से रोबोट खुद फैसले लेने में सक्षम होंगे और मिशन को पूरा करेंगे.
एमआईटी दल द्वारा तैयार प्रणाली का उपयोग कर रोबोट खुद मिशन की योजना बना सकता है. साथ ही दी गई समयावधि में कहां खोज करनी है, उस जगह का चुनाव भी खुद कर सकता है. यदि कोई अप्रत्याशित घटना काम में रूकावट डालती है, तो वह काम को रोक सकता है.