scorecardresearch
 

US से तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने दिखाई सैन्य ताकत, कहा- परमाणु हमले के लिए तैयार

उत्तर कोरिया ने शनिवार को अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि वह क्षेत्र में उकसावे वाली कार्रवाइयों से बाज आए, नहीं तो वह परमाणु हमले के लिए तैयार है. उत्तर कोरिया ने यह चेतावनी अपने संस्थापक राष्ट्रपति किम इल सुंग की 105वीं वर्षगांठ के मौके पर दी. सुंग, उत्तर कोरिया के वर्तमान नेता किम जोंग उन के दादा थे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

उत्तर कोरिया ने शनिवार को अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि वह क्षेत्र में उकसावे वाली कार्रवाइयों से बाज आए, नहीं तो वह परमाणु हमले के लिए तैयार है. उत्तर कोरिया ने यह चेतावनी अपने संस्थापक राष्ट्रपति किम इल सुंग की 105वीं वर्षगांठ के मौके पर दी. सुंग, उत्तर कोरिया के वर्तमान नेता किम जोंग उन के दादा थे.

उत्तरी कोरियाई तानाशाह किम जोंग ने इस मौके पर आयोजित इस विशाल सैन्य परेड में वेस्टर्न स्टाइल के सूट में पहुंचे. जब वो आयोजन स्थल पर पहुंचे तो वहां खड़े सिपाहियों ने उन्हें सलामी दी और चिल्लाकर बोले, 'लॉन्ग लिव’.

तनाव के इस माहौल में उत्तरी कोरिया ने इस परेड को अपनी ताकत दिखाने के एक अवसर तौर पर इस्तेमाल करते हुए अपनी पनडुब्बी-प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइलों (एसएलबीएम) को विशेष रूप से परेड में पहली बार प्रदर्शित किया है, जिसमें सुधार की तकनीकी क्षमता का संकेत मिलता है. वहीं अमेरिकी अधिकारियों को इस बात का डर है कि तानाशाह इस मौके पर अपने छठे परमाणु हथियार का परीक्षण कर सकते हैं.

Advertisement

वहीं उत्तर कोरिया के दूसरे नंबर के अधिकारी ने कहा है कि देश अमेरिका के किसी भी तरह के परमाणु हमले का जवाब देने को तैयार है. भव्य सैन्य परेड की शुरूआत से पहले एक समारोह में चो रयोंग-हे ने कहा कि हम आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं और हम अपने तरीके से किसी भी परमाणु हमले का जवाब देने को तैयार हैं.

परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के चलते प्योंगयांग संयुक्त राष्ट्र के कई प्रतिबंधों को झेल रहा है. इसकी महत्वाकांक्षा एक ऐसा रॉकेट बनाने की है, जो अमेरिकी मुख्य भूभाग तक आयुध पहुंचाने में सक्षम हो. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकल्प लिया है कि ऐसा नहीं होगा.

उत्तर कोरिया ने अभी तक पांच परमाणु परीक्षण किए हैं. इनमें से दो परीक्षण पिछले साल किए गए थे. परमाणु परीक्षण के साथ ही इस देश ने कई मिसाइल भी प्रक्षेपित किए हैं. पिछले महीने तीन रॉकेट जापान के निकट के जलक्षेत्र में आकर गिरे थे.

ऐसी अटकलें हैं कि उत्तर कोरिया आने वाले दिनों में अपना छठवां परमाणु परीक्षण कर सकता है. इस पर व्हाइट हाउस के अधिकारियों का कहना है कि प्योंगयांग से निपटने के लिए सैन्य विकल्पों का आकलन किया जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने विमान वाहक यूएसएस कार्ल विन्सन और साथ में एक युद्धक समूह को कोरियाई प्रायद्वीप भेज दिया है. ट्रंप ने फोक्स बिजनेस नेटवर्क को बताया, हम नौसैन्य बेड़ा भेज रहे हैं, जो कि बहुत शक्तिशाली है. किम गलत चीज कर रहा है और बहुत बड़ी गलती कर रहा है.

Advertisement

वहीं उत्तर कोरिया का एक मात्र बड़े सहयोगी चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने चेतावनी दी थी कि किसी भी क्षण संघर्ष शुरू हो सकता है. चीन और रूस दोनों ने ही संयम की अपील की है.

Advertisement
Advertisement