scorecardresearch
 

ईस्टर पर हजारों लोग जमा हुए, पोप ने ईरान परमाणु समझौते को सराहा

पोप फ्रांसिस ने ईस्टर के मौके पर ईरान के साथ परमाणु सममझौते की रूपरेखा को लेकर बनी सहमति की सराहना करते हुए विश्व शांति की प्रार्थना की. हालांकि उन्होंने लीबिया, यमन, सीरिया, इराक, नाइजीरिया और अफ्रीका के कुछ स्थानों की स्थिति को लेकर गहरी चिंता प्रकट की.

Advertisement
X

पोप फ्रांसिस ने ईस्टर के मौके पर ईरान के साथ परमाणु सममझौते की रूपरेखा को लेकर बनी सहमति की सराहना करते हुए विश्व शांति की प्रार्थना की. हालांकि उन्होंने लीबिया, यमन, सीरिया, इराक, नाइजीरिया और अफ्रीका के कुछ स्थानों की स्थिति को लेकर गहरी चिंता प्रकट की.

Advertisement

उन्होंने सेंट पीटर्स स्क्वायर की सेंट्रल बॉलकनी से ईस्टर पर अपने संदेश दिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा थे. यहां प्रार्थना में हजारों की संख्या में लोग बारिश के बावजूद जमा हुए थे.

पोप फ्रांसिस ने प्रार्थना के बाद कहा कि ईस्टर का दिन बहुत सुंदर है और बारिश के कारण बहुत खराब भी है. उन्होंने पिछले दिनों स्विट्जरलैंड के लुसान शहर में ईरान एवं विश्व की प्रमुख शक्तियों के बीच परमाणु मुद्दे पर बनी सहमति के बाद इस विषय में पहली बार टिप्पणी की है.

पोप ने कहा, 'दयावान ईश्वर से आस्था के साथ उम्मीद की जाती है कि हाल ही में लुसान में जिस रूपरेखा पर सहमति बनी है वह अधिक सुरक्षित और भाईचारे वाले विश्व की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा.'

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement