scorecardresearch
 

ब्राजील नाइटक्लब अग्निकांड मामले में 3 गिरफ्तार

ब्राजील नाइटक्लब अग्निकांड मामले में नाइटक्लब के मालिक और क्लब में काम करने वाले दो संगीतकारों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement
X
ब्राजील नाइटक्लब अग्निकांड
ब्राजील नाइटक्लब अग्निकांड

ब्राजील नाइटक्लब अग्निकांड मामले में नाइटक्लब के मालिक और क्लब में काम करने वाले दो संगीतकारों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक बीते सप्ताहांत में ब्राजील के रियो डू सुल राज्य के एक नाइटक्लब में आग लग जाने से 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

क्लब के मालिक एलिसंड्रो स्पोर और संगीत बैंड ग्विरिजादा फंडांग्विरा के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ईस्टेडो न्यूज एजेंसी ने अग्निकांड की जांच कर रहे दल के प्रमुख मार्सेलो एरिगोनी के हवाले से बताया कि क्लब के दूसरे मालिक को भी हिरासत में लेने का आदेश जारी किया गया है लकिन उसके घायल होने और अस्पताल में भर्ती होने की वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका.

सांता मारिया के न्यायाधीश रेगीज एडिल बर्तोलिन ने सोमवार को गिरफ्तारी के आदेश जारी किए.

एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक राज्य के केंद्रीय अग्निशमन प्रमुख लेफ्टिनेंट कोल मोइसेस डा सिल्वा ने बताया कि क्लब के लाइसेंस की अवधि पिछले साल ही समाप्त हो गई थी.

Advertisement
Advertisement