अमेरिका के शिकागो में तीन नाबालिग लड़कों ने बंदूक की नोंक पर 12 साल की एक लड़की से बलात्कार किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने फेसबुक पर रेप का वीडियो भी पोस्ट कर दिया.
तीनों आरोपियों केनेथ ब्राउन (15 साल), जस्टिन एप्पलव्हाइट (16 साल) और स्कैंडेल फ्रिट्ज (16 साल) को पिछले हफ्ते शुक्रवार को शिकागो की एक अदालत में पेश किया, जहां उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया. यौन शोषण से पहले ये तीनों पीड़ित लड़की को बहला-फुसलाकर फ्रिट्ज के घर ले गए.
लड़की पिछले साल 15 दिसंबर को फ्रिट्ज के घर गई थी. हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी लड़कों के खिलाफ आरोप तय करने में इतना वक्त कैसे लग गया.
वकील ने कहा कि लड़की ने जब ऐसा करने से मना कर दिया तो ब्राउन और एप्पलव्हाइट ने भी उसके साथ बलात्कार किया. स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक लड़की को डर था कि अगर वह भागने की कोशिश करेगी तो उसे गोली मार दी जाएगी.
इस घिनौनी घटना के एक दिन बाद बच्ची ने इस बारे में किसी को बताया और उसे अस्पताल ले जाया गया. फिर पुलिस को इस बाबत जानकारी दी गई.
शिकागो ट्रिब्यून के मुताबिक वारदात के दो दिन बाद ब्राउन के फेसबुक एकाउंट में यौन शोषण का वीडियो अपलोड किया गया था, जिसे बाद में एप्पलव्हाइट और फ्रिट्ज ने शेयर किया था.
कोर्ट में वकील ने कहा कि वीडियो में लड़के साफ तौर पर दिखाई दे रहे थे. कोर्ट के रिकॉर्ड के मुताबिक बाद में फ्रिट्ज ने वारदात का टेप बनाने की बात स्वीकार कर ली थी.