अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को ऐसी ही एक घटना में 3 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई है. घटना में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं. ताबड़तोड़ फायरिंग की यह घटना अमेरिका के टेनेसी राज्य के नैशविले में एक क्रिश्चियन स्कूल के अंदर हुई है.
घटना को अंजाम 28 वर्षीय युवती ने दिया है. पुलिस ने हमलावर को मुठभेड़ में मार गिराया है. बताया जा रहा है कि फायरिंग के बाद बच्चों की डेड बॉडी को स्थानीय वेंडरबिल्ट के मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल भेजा गया.
हॉस्पिटल के प्रवक्ता जॉन हाउजर ने बताया कि अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा 4 और लोग मारे गए हैं. जानकारी के मुताबिक जिस स्कूल में फायरिंग की घटना हुई है, उसमें कुल 200 बच्चे पढ़ते हैं. पुलिस के मुताबिक हमलावर लड़की ने साइड के दरवाजे से बिल्डिंग में प्रवेश किया था. वारदात को अंजाम देने के बाद स्कूल की दूसरी मंजिल में पहुंच गई थी. यहां पर ही पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह मारी गई.
बाइडेन ने की हमले के हथियारों पर बैन की मांग
वहीं इस घटना के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमले के हथियारों पर बैन लगाने के लिए कांग्रेस बुलाई है. बाइडेन ने कहा कि हम इस बहुत बारीकी से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. हमें बंदूक हिंसा को रोकने के लिए और भी कदम उठाने होंगे. ऐसी घटनाएं देश की आत्मा को चीर रही हैं. इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि इस घटना में शूटर के पास एक पिस्तौल और दो एके-47 हथियार मिले हैं.
ये भी पढ़ें: जॉर्जिया में हाउस पार्टी के बीच फायरिंग, 2 टीनएजर्स की मौत
मास शूटिंग की दिल दहलाने वाली 5 घटनाएं
1. अमेरिका के इंडियाना में 18 जुलाई 2022 को ग्रीनवुड पार्क मॉल में फायरिंग की घटना हुई. मास शूटिंग के दौरान 10 लोग गोलीबारी का शिकार हुए. इनमें से 3 की मौत हो गई.
2. कैलिफोर्निया के दक्षिणी हिस्से में हाउस पार्टी के दौरान 11 जुलाई 2022 को हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस घटना में एक महिला समेत 5 लोगों को गोली लगी, जिसमें से 3 को जान गंवानी पड़ी.
3. अमेरिका में 4 जुलाई 2022 को 246वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था. इस दौरान शिकागो के इलिनॉय के हाईलैंड पार्क में परेड का आयोजन किया गया. यहां अचानक फायरिंग होने लगी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. इसके ठीक अगले ही दिन 5 जुलाई को इंडियाना के ब्रेइंडियाना के गैरी इलाके में फायरिंग के चलते 3 लोगों की जान चली गई.
4. ओकलाहोमा के टुलसा में 1 जून 2022 को एक शख्स अस्पताल की बिल्डिंग में घुस गया और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावार ने खुद की भी जान ले ली.
5. सबसे ज्यादा खतरनाक घटना 15 मई 2022 को अमेरिका के टेक्सास में सामने आई. जब उवाल्डे शहर में 18 साल के लड़के ने स्कूल में घुसकर गोलियां बरसाईं और 19 छात्रों समेत 23 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में 3 शिक्षक भी अपनी जान गंवा बैठे.
ये भी पढ़ें: अमेरिका के दो शहरों में फिर अंधाधुंध गोलीबारी, 9 की मौत