scorecardresearch
 

इटली: IIT के तीन छात्रों से नस्लीय भेदभाव, 10 घंटों तक झेलते रहे परेशानी

तीनों छात्र इनरिया सोफिया एटिपोलिस मेडिटैरेनी कंपनी में मई से इंटर्नशिप कर रहे हैं और वीकेंड पर जेनेवा जा रहे थे.

Advertisement
X

Advertisement

इटली में इंटर्नशिप के लिए गए देश के तीन आईआईटी छात्रों के साथ नस्लीय भेदभाव का मामला सामने आया है. तीनों छात्र वेंटिमिग्लिया में ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी स्थानीय सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पासपोर्ट चेक करने के बहाने रोका और शहर से करीब 110 किमी दूर ले गए.

तीन छात्रों में से एक उदय कुसुपति आईआईटी मुंबई और बाकी दो अक्षित गोयल और दीपक भट्ट आईआईटी दिल्ली के छात्र हैं. ये तीनों छात्र इनरिया सोफिया एटिपोलिस मेडिटैरेनी कंपनी में मई से इंटर्नशिप कर रहे हैं और वीकेंड पर जेनेवा जा रहे थे. तभी पासपोर्ट देखने के बहाने सुरक्षाकर्मी उन्हें वहां से ले गए.

10 घंटे तक किसी से नहीं कर पाए संपर्क
छात्रों ने भारतीय दूतावास में इस पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत की है और बताया कि शुरुआत के 10 घंटे तक वो किसी से मदद नहीं ले पाए. इसके बाद उन्होंने किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क किया. फिलहाल वे सभी रोम में हैं.

Advertisement

तो क्या इसलिए हुई घटना...
मामला सामने आने पर इटली के काउंसिल जनरल उगो कियारलातानी ने कहा, 'इटली के लोग रेसिस्ट नहीं हैं. आप देख सकते हैं कि बड़ी संख्या में सीरिया के लोग रोजाना इटली आ रहे हैं. यह घटना इसी वजह से हुई होगी.'

Advertisement
Advertisement