scorecardresearch
 

नेपाल में बर्फीला तूफान, तीन भारतीयों की मौत, मृतक संख्या हुई 30

नेपाल की हिमालय पर्वत श्रृंखला में आए अब तक के सबसे भीषण बर्फीले तूफानों में से एक में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. मरने वालों में कम से कम तीन भारतीय भी शामिल हैं.

Advertisement
X
तूफान में घायल व्यक्ति को ले जाते नेपाल सैनिक
तूफान में घायल व्यक्ति को ले जाते नेपाल सैनिक

नेपाल की हिमालय पर्वत श्रृंखला में आए अब तक के सबसे भीषण बर्फीले तूफानों में से एक में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. मरने वालों में कम से कम तीन भारतीय भी शामिल हैं. गुरुवार को बचाव कार्य बहाल होने पर दो और भारतीय पर्वतारोहियों के शव मनांग जिले के नारखू गांव से बरामद किए गए हैं. बुधवार को एक भारतीय का शव इस क्षेत्र से मिला था.

Advertisement

ट्रेकिंग एजेंसीज असोसिएशन ऑफ नेपाल के कोषाध्यक्ष गोपाल बाबू श्रेष्ठ ने कहा कि दो कनाडा वासियों और दो भारतीयों के शव थोरांग र्दे के पास मनांग जिले से बरामद किए गए हैं. अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि मुस्तांग जिले से पांच और शव मिलने पर बर्फीले तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. कल तक इन क्षेत्रों से बरामद किए गए शवों की कुल संख्या 21 थी.

अधिकारियों ने कहा कि इसी बीच पहाड़ी क्षेत्र में भारी बर्फवारी के कारण दो दिन तक फंसे 130 पर्वतारोहियों को मनांग जिले के तिलिचू क्षेत्र से सफलतापूर्वक बचा लिया गया है.

श्रेष्ठ ने कहा कि नेपाल की सेना, नेपाल पुलिस अधिकारियों और स्थानीय पर्वतारोही गाइडों की मदद से चलाए जा रहे राहत कार्यों के लिए चार हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं. यह घटना बुधवार को मनांग और मुस्तांग जिले की सीमा के बीच थोरांग दर्रा क्षेत्र में हुई थी, जो कि 5,416 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

Advertisement

क्षेत्र में अचानक भारी बर्फबारी की वजह दक्षिण भारत में हाल ही में आया हुदहुद चक्रवात है. पिछले कुछ दिनों से नेपाल के मध्य एवं पश्चिमी क्षेत्रों में भारी बारिश समेत ओलावृष्टि हुई है. क्षेत्र में चार से पांच मीटर हिमपात हुआ है.

श्रेष्ठ ने कहा, ‘हाल के समय में नेपाल के पर्वतीय क्षेत्र की यह सबसे बुरी घटना है, जिसमें विदेशी भी शामिल हैं.’ मारे गए 21 लोगों में नौ नेपाली, तीन पोलिश, तीन इजरायली और एक वियतनाम निवासी शामिल था. इनकी मौत मुस्तांग जिले में हुई. कुल नौ लोग जिनमें छह कनाडा के निवासी हैं और तीन भारतीय मनांग जिले में मारे गए.

इनपुटः भाषा से

Advertisement
Advertisement