मिस्र में अल-एरिश के उत्तर सिनाई शहर में सोमवार को कर्मचारियों को ले जा रही एक बस पर आंतकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए.
सैन्य प्रवक्ता कर्नल अहमद अली ने बताया कि ‘आतंकी समूह’ एक पुलिस वाहन को निशाना बना रहे थे, लेकिन गलती से कर्मचारियों की यह बस इसकी चपेट में आ गई. एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘इस बस पर अल-एरिश हवाईअड्डे के पास राकेट चलित ग्रेनेड से हमला किया गया. इसमें तीन लोग मारे गए और 17 अन्य घायल हुए हैं.’
एक चिकित्सीय सूत्र ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस बस पर सवार सभी लोग एक सीमेंट कारखाने में काम करते थे.