चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से पिछले साल भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम में करीब तीन लाख चीनी अधिकारियों को दंडित किया गया. इनमें से दो लाख अधिकारियों को हल्का अनुशासनात्मक दंड दिया गया और अन्य पदों पर तबादला कर दिया गया.
सजा में तबादले और पद घटाए गए
इनमें से 82 हजार अधिकारियों को गंभीर अनुशासनात्मक सजा दी गई और उनको निचले पदों पर भेज दिया गया. केंद्र की ओर से नियुक्त और प्रशासित दस अधिकारियों को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (चाइना) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण गंभीर अनुशासनात्मक दंड दिया गया.
सीपीसी केंद्रीय आयोग ने उठाए सख्त कदम
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक अनुशासन जांच के लिए सीपीसी केंद्रीय आयोग ने उन सबको पदावनत कर दिया. जैसे, लियू जियू को राजनीतिक परामर्श कांफ्रेंस के जियांगक्सी प्रांतीय कमेटी के उपाध्यक्ष पद से हटाकर शुरुआती लोकसेवक बना दिया गया.