बांग्लादेश में गाय चुराने के मामले में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. यहां गाय की चोरी के संदेह में भीड़ ने सोमवार को 3 लोगों को जमकर पीटा, जिसके बाद उनकी जान चली गई. ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक यह घटना जेसोर जिले के प्रेमबाग गांव में हुई.
रिपोर्ट के मुताबिक सुबह करीब 4 बजे 6 संदिग्ध चोर सुबह गांव में पहुंचे और खुरशीद अली नाम के व्यक्ति के घर से तीन गाय चुरा ले गए. पुलिस अधिकारी तजुल इस्लाम ने घटना की जानकारी दी और कहा कि चोरों के घर में होने का एहसास होने पर मकान में मौजूद निवासी मदद के लिए चिल्लाए.
तुरंत पास की एक मस्जिद के लाउडस्पीकर पर इसकी घोषणा की गई. घोषणा होते ही गांव के लोग घर से बाहर आए और चोरों का पीछा किया. रिपोर्ट के मुताबिक गांव के लोगों ने भाग रहे लोगों में से तीन को पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य भागने में सफल रहे.
रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की उम्र 35 से 45 वर्ष के बीच थी. रिपोर्ट में कहा गया है, 'दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति को अभयनगर उपजिला स्वास्थ्य परिसर में ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया.'
पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद किया और चोरी के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस ने कहा, चोरों के पास से तीन मवेशियों को भी बचाया गया.